BREAKING NEWS
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा की प्रथम राष्ट्रीय उच्चाधिकार समिति बैठक 22 जून को, जुटेंगे देश के दिग्गज नेतागण: स्वगताध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचा “२६” वा वर्धापन दिवस आमदार कार्यालय तुमसर येथे उत्साहात संपन्न छत्रपती शिवशंभू प्रतिष्ठान, तुमसर च्या वतीने शिवराज्याभिषेक सोहळा संपंन, शिवकालीन मैदानी खेळांचे व बाल संस्कार शिबिराची सांगता सामाजिक कार्यकर्त्या संगीता ठलाल यांच्या पुढाकाराने वटसावित्री निमित्त वृक्षारोपण जय स्तंभ चौक बस स्टैंड का होगा आधुनिकरण जागृति विकास ने माना विधायक विनोद अग्रवाल का आभार.. एकलारी येथे शिवराज्यभिषेक निमित्त गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार शिवाजीराव ग्रामीण बहुउद्देशीय संस्थेचा पुढाकार
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा की प्रथम राष्ट्रीय उच्चाधिकार समिति बैठक 22 जून को, जुटेंगे देश के दिग्गज नेतागण: स्वगताध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचा “२६” वा वर्धापन दिवस आमदार कार्यालय तुमसर येथे उत्साहात संपन्न छत्रपती शिवशंभू प्रतिष्ठान, तुमसर च्या वतीने शिवराज्याभिषेक सोहळा संपंन, शिवकालीन मैदानी खेळांचे व बाल संस्कार शिबिराची सांगता सामाजिक कार्यकर्त्या संगीता ठलाल यांच्या पुढाकाराने वटसावित्री निमित्त वृक्षारोपण जय स्तंभ चौक बस स्टैंड का होगा आधुनिकरण जागृति विकास ने माना विधायक विनोद अग्रवाल का आभार.. एकलारी येथे शिवराज्यभिषेक निमित्त गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार शिवाजीराव ग्रामीण बहुउद्देशीय संस्थेचा पुढाकार शिवाजीराव ग्रामीण बहुउद्देशीय संगठन की पहल पर एकलारी में शिवराज्याभिषेक के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान पंचकृष्ण बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थे तर्फे भव्य रक्तदान शिबिर उद्या: संतोष पटले गणेश माहुर राजकुमार विजय कुमार सोमेंद्र गोपालिया राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाए गए अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा द्वारा एक ध्वज का विमोचन 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा
ENGLISH INDIAN HEAD LINES CALENDER 2025
HINDI INDIAN HEAD LINES CALENDER 2025
la
lak
JAYANTI-BHAI-JWELLERS-TUMSAR-300x240

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम भादुटोला मोगर्राद्ध में रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन संपन्न 

No Slide Found In Slider.

प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने

नागरीकों की समस्या का समाधान ही मेरा धर्म-कर्म:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम भादुटोला मोगर्राद्ध में 3.00 लाख रुपये लागत से मंजुर माता चौक-जिप स्कूल रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते एवंम तमुस अध्यक्ष मनोजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ग्राम के श्री गुड्डु नागपुरे ने कहा कि, भादुटोला मोगर्राद्ध ग्राम पर स्थानीय आमदार, जिला परिषद सदस्य किसी की भी मदत नहीं है। ग्राम की एकमात्र स्कुल में स्कुल कमरे, शिक्षक और रस्ते की कमी है। चाबी आमदार द्वारा 200-300 करोड़ के विकास कार्यों की मंजुरी की घोषणाएं सुनने में आती है, लेकिन जमीन पर विकास कार्य दिखई नहीं देते। अंततः हमने हमारे नेता माजी आमदार गोपालदासजी अग्रवाल से अनुरोध किया और उन्होंने हमें तत्काल जिप स्कुल पहुॅंच मार्ग सिमेंटीकरण के! लिये निधी उपलब्ध करायी। आमदार के पद पर न रहते हुए लोगों की अडचन को समझकर उन्होंने जो तत्काल कार्यवाही करी, उसके! लिये हम उनका हृदय से धन्यवाद देते है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, नागरीकों की समस्याओं को हल करना ही उनका कर्म-धर्म रहा है। जैसी परिस्थिती ग्राम भादुटोला में दिखाई दी, वैसी ही स्थिती गोंदिया विधानसभा के हर ग्राम में चल रही है। जिसका नुकसान क्षेत्र की जनता को भुगतान पड रहा है, लेकिन निश्चित रुप से नागरीकों की समस्या के समाधान के हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर उन्होंने ने ग्राम में सड़कों वे! निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की अतिरिक्त निधी तथा जिला परिषद के माध्यम से जल्द ही शिक्षक उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पुर्व सरपंच अनिल नागपुरे, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माधुरीताई हरिणखेडे, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गेंदलालजी शरणागत, शिक्षण समिती अध्यक्ष चंद्रकुमार सुर्यवंशी, पुर्व उपसरपंच शिशुपालसिंग बरेले, वरीष्ठ नागरीक राधेश्याम नेवारे, सुनिलजी टेंभरे, हेमलताबाई चिचाम, रेखाबाई वुं!जाम, पस सदस्य पुर!षोत्तम उवे!, अशोक नागपुरे, सुनिल कोसरे, सर्वश्री ग्राप सदस्य सुनिताबाई नागपुरे, अनिता बिरणवार, सोनीबाई मेश्राम, अजीत बिरणवार, सुरेन्द्र बिरणवार, खेलनबाई घोरमारे, देवलाबाई रणधाये, शिवचंद बिरणवार, नरेशसिंग नैकाने, जितेन्द्र नेवरे, पुरैश सावंतकर, छोटेलाल मेश्राम, धनसिंग नैकाने, मनिराम डोंगरवार, संपतकुसराम, दर्शन पुरी, जीतु नेवारे, पु!लसिंग बाट, धीरसिंग बाट,बालगोविंद बरेले, भरत बरेले, मुकेश बाट, नारायण बाट, कमलेश नेवारे, चंद्रकिशोर बरेले, मयाराम नेवारे,चंदन बरेले, विनोद बाट, ग्यानीराम डोंगरवार, जीवन बिरणवार, दिलीप बिरणवार, तालीकराम पटले व ग्रामवासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

No Slide Found In Slider.
loader-image
BHANDARA GONDIA
6:48 pm, Jun 14, 2025
temperature icon 33°C
overcast clouds
49 %
999 mb
5 Km/h
Wind Gust: 6 Km/h
Clouds: 100%
Visibility: 10 km
Sunrise: 5:51 am
Sunset: 7:09 pm

Our Visitor

5 4 0 3 2 8
Total Users : 540328
Total views : 568410

Our Visitor

5 4 0 3 2 8
Total Users : 540328
Total views : 568410