



मरीज के परिवारजनो ने दिया विधायक विनोद अग्रवाल को धन्यवाद
प्रतिनिधी/गोंदिया : जनता के आमदार विनोद अग्रवाल इन्होने अपने दह्लीज पर आनेवाले प्रत्येक नागरिक कि मदत करने का प्रामाणिक प्रयास किया ही. जिसके चलते आजतक अनेक आंखो के एवं दिल के ऑपेरेशन उन्होने निशुल्क या कम खर्च में करवाए है. उनके दरबार में कोई भी मदत के लिए गुहार लगाता है तो संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें आर्थिक मदत या फिर शासकीय मदत करने से वह नही चुकते है यह बात सर्वश्रुत है. कुछ दिन पूर्व विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय में कुमार अश्विन प्रेमलाल कावडे, को ब्रेन के इलाज हेतु आर्थिक सहाय्यता हेतु उनके परिवारजनों ने भेट की जिसपर १ लाख रुपये विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री सहाय्यता निधिसे मंजूर करवाने में सफलता हासिल की है. निधि मंजूर करवाने के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के प्रति आभार व्यक्त किये है. एवं मदत दिलाने हेतु कावडे परिवार ने विधायक विनोद अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किये है.