
भंडारा प्रतिनिधि/

विविध क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले रक्तदान के प्रचारक रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज, भंडारा व इनकी पत्नी शालिनी राजाभोज ने नेत्रदान का संकल्प लिया, जिला शल्य चिकित्सक भंडारा डॉ. दीपचंद् सोयाम इन्होंने राजाभोज दम्पति को प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि इस संकल्प को आप अपने तक ही सीमित न रखे, जैसे आपने रक्तदान के प्रचार प्रसार मे क्रांति लाई हैं उसी तरह नेत्रदान के प्रचार प्रसार को भी आप एक आंदोलन की तरह करे, तथा समाज के सभी वर्ग अपना योगदान दे।
प्रितमकुमार राजाभोज ने कहा:- आपके बाद भी आपकी आँखे इस खूबसूरत दुनिया को देख सके इसलिए नेत्रदान करके किसी को आप जीवनभर रोशनी दे सकते हैं। प्रितमकुमार राजाभोज का संदेश हैं जीते जीते रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान। इस दौरान नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ प्रशांत वाघाये, डॉ रेखा धकाते, डॉ दुर्गेश पशिने, समुपदेशक सोनाली लांबट, राजू नागदेवे उपस्थित थे।





Total Users : 879218
Total views : 6482663