
गोंदिया। आदिवासी सेवा समाज के अध्यक्ष एवं आदिवासी समाज के वरिष्ठ व दिग्गज नेता नीलकंठ कुंभरे ने 11 अप्रैल को भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से ओबीसी हिंदू संगठना के उम्मीदवार एडवोकेट वीरेन्द्र जायसवाल को अपना खुला समर्थन जाहिर किया है।
आदिवासी नेता श्री कुंभरे ने कहा, एडवोकेट वीरेन्द्र जायसवाल एक जननेता व संघर्ष शील नेता है। वे आदिवासी समाज के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़े रहे है। उनमें राजकरण कम और सामाजिकता अधिक है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने जिले के व्यक्ति को समर्थन करें और उसे जिताने का प्रयास करे।
कुंभरे ने कहा, हमारा प्रयास है कि हम संपूर्ण भंडारा व गोंदिया जिले के अपने समाज व समर्थकों के एक लाख से अधिक वोटो की बढ़ोतरी करने की हमारी जिम्मेदारी है तथा आज से हमारे समाज के लोग एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल को विजय बनाने के लिए जोरदार तरीके से प्रचार प्रारंभ करेंगे। श्री नीलकंठ कुंभरे ने कहा गोंदिया जिले का सांसद बनने के लिए हमने यह निर्णय लिया है।





Total Users : 879218
Total views : 6482663