BREAKING NEWS
गोरेगांव तालुका के कमरगांव में भव्य तीन अंकी संगीतमय नाटक उत्सव संपन्न “विशाल अग्रवाल के हस्ते कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ” नगर परिषद चुनाव में कॉग्रेस टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार संपन्न “पुर्व नगराध्यक्षा आशाताई पाटील, सिंधु सुरेशजी पिपलेवार, सायली वाघमारे एवंम शोभाताई उके काँग्रेस में शामिल”, पुर्व विधायक गोपालदास अगव्राल एवंम पर्यवेक्षक अशोकजी धवड़ ने किया नविन कॉग्रेसियों का स्वागत गुन्हेगारासोबत फोटो काढल्यामुळे त्या गुन्ह्यात आमचा सहभाग होत नाही – मंत्री चंद्रकांत पाटील प्रदीप पडोळे ने भाजपा के सभी संगठनात्मक पदों से दिया इस्तीफा “प्रेस कॉन्फ्रेंस में पडोळे की आँखों में आँसू “ भारतीय जनता पार्टी तुमसर तर्फे तुमसर येथिल “संताजी मंगल सभागृह येथे दिवाळी” स्नेहमिलन चे कार्यक्रम संपन्न प्रभाग क्रमांक 6 मधील अश्विनी सुनील थोटे यांची प्रचाराला सुरुवात
गोरेगांव तालुका के कमरगांव में भव्य तीन अंकी संगीतमय नाटक उत्सव संपन्न “विशाल अग्रवाल के हस्ते कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ” नगर परिषद चुनाव में कॉग्रेस टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार संपन्न “पुर्व नगराध्यक्षा आशाताई पाटील, सिंधु सुरेशजी पिपलेवार, सायली वाघमारे एवंम शोभाताई उके काँग्रेस में शामिल”, पुर्व विधायक गोपालदास अगव्राल एवंम पर्यवेक्षक अशोकजी धवड़ ने किया नविन कॉग्रेसियों का स्वागत गुन्हेगारासोबत फोटो काढल्यामुळे त्या गुन्ह्यात आमचा सहभाग होत नाही – मंत्री चंद्रकांत पाटील प्रदीप पडोळे ने भाजपा के सभी संगठनात्मक पदों से दिया इस्तीफा “प्रेस कॉन्फ्रेंस में पडोळे की आँखों में आँसू “ भारतीय जनता पार्टी तुमसर तर्फे तुमसर येथिल “संताजी मंगल सभागृह येथे दिवाळी” स्नेहमिलन चे कार्यक्रम संपन्न प्रभाग क्रमांक 6 मधील अश्विनी सुनील थोटे यांची प्रचाराला सुरुवात (कलचुरी) एक दीप श्रद्धा का – “जो बदल दे आपका भाग्य” – जयनारायण चौकसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा शंभर वर्षांचा सुवर्ण इतिहास लाभलेल्या नेहरू विद्यालयाच्या जीर्ण इमारतीचे नियोजन: माजी नगराध्यक्ष इंजि. प्रदीप पडोळे Exclusive interview,“सेवा मेरा धर्म है, संकल्प मेरी शक्ति है और समर्पण ही मेरा जीवन: जॅकी रावलानी  सत्यपाल महाराज का कीर्तन कल से माकड़े नगर तुमसर में: अभिषेक कारेमोरे माजी नगराध्यक्ष (रा.का)
PRESS REPORTER FINAL 1 MB
CHIMANLAL SONY TUMSAR ADD
JAYANTI BHAI JWELLERS TUMSAR
ANJALI ONLINE RED ADS.
ANJALI ONLINE BLUE ADS.
Screenshot_20251108_154754
No Slide Found In Slider.
PRESS SANGATHAN ID CARD 2025
InCollage_20250719_153500268 (1)
HUMAN RIGHT ID CARD
HUMAN RIGHT Appointment_letter (94)
IND NEWS
InCollage_20250726_205536512 (1)
ind
ind qr-code
IND LOGO 2 sign
NEWS PRABHAT (4)
NEWS PRABHAT (6)

जब कलचुरी (कलार) महिलाओं ने हाथों में लहराई तलवारें; सीहोर में लिखी गई सामाजिक परिवर्तन की पटकथा; राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की कार्यकारिणी बैठक

PRESS SANGATHAN ID CARD 2025
InCollage_20250719_153500268 (1)
HUMAN RIGHT ID CARD
HUMAN RIGHT Appointment_letter (94)
IND NEWS
InCollage_20250726_205536512 (1)
ind
ind qr-code
IND LOGO 2 sign
NEWS PRABHAT (4)
NEWS PRABHAT (6)

मुख्य संपादक/ शिवहरे वानी/ सोम साहू

इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ तुषार कमल पशिने 

सीहोर।
इस राष्ट्रीय मंच की अध्यक्षता एक महिला कर रही थीं, मुख्य अतिथि भी एक महिला, और जब इस मंच पर महिलाओं ने अपने हाथों में तलवारें लहराईं तो मातृशक्ति के सशक्तीकरण का यह नजारा कलचुरी समाज के स्वर्णिम भविष्य की सच्ची तस्वीर बन गया। मजे की बात यह कि इस अदभुत मंच को संजोने वाली भी एक महिला ही थीं जिन्होंने अपनी अदभुत नेतृत्व क्षमता से अपने संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर कलचुरी समाज का प्रतिनिधि संगठन बना दिया है।
बात कर रहे हैं सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में बीते रविवार 9 जून को हुई राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की कार्यकारिणी बैठक की। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल के संयोजन और मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश राय के सह-संयोजन में हुए इस एक दिनी कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद महिला सम्मेलन औऱ युवा सम्मेलन भी आयोजित किए गए। बांसवाड़ा के जाने-माने समाजसेवी श्री हरीशचंद्र कलाल ने महिला सम्मेलन की मंचासीन महिला अतिथियों को तलवारें भेंट कीं, और महिलाओं ने जब इन तलवारों को अपने हाथ में उठाकर हवा में लहराया तो समाज के विकास व परिवर्तन यह तस्वीर वहां मौजूद स्वजातीय बंधुओं के दिलों में जज्ब हो गई। इससे पूर्व कार्यकारिणी बैठक की मुख्य अतिथि भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कलचुरी समाज को आश्वस्त किया कि जहां भी उनकी जरूरत होगी, वह सदैव समाज के साथ खड़ी दिखाई देंगी।

प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री जयनारायण चौकसे ने समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एकता स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कलचुरी समाज के विभिन्न वर्गों का क्षेत्रवार प्रभुत्व इसमें बाधा साबित हो रहा है। जैसे पंजाब-हरियाणा और पश्चिमी यूपी में वालिया, अहलुवालिया, कर्णवाल वर्ग अधिक हैं, तो आगरा-ग्वालियर-झांसी में शिवहरे व राय वर्ग की संख्या अधिक है। इसी तरह पूर्वी यूपी में जायसवाल, भोपाल-इंदौर में राय, चौकसे व जायसवाल अधिक हैं। ऐसे में सभी संकल्प लें कि अब से वे अपने-अपने यहां होने वाले किसी भी सामाजिक आयोजन के बैनर या निमंत्रण में सबसे ऊपर ‘कलार समाज’ लिखवाएंगे। उनके इस प्रस्ताव का आडिटोरियम में उपस्थित समाजबंधुओं ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।
श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की राजधानी रही महेश्वर नगरी में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के प्रयासों को तीव्र करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर महानगर में कलचुरी समाज का एक छात्रावास होना चाहिए ताकि वहां पढ़ाई के लिए आने वाले स्वजातीय बच्चों को ठहरने की एक उचित सुविधा प्राप्त हो सके। साथ ही समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के संबंध में ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए कि जरूरतमंद समाजबंधुओं व युवाओं को परेशान न होना पड़े। उन्होंने समाज में कुरीतियों का पुरजोर विरोध करने का आह्वान भी किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य मेजबान के रूप में क्रिसेंट रिसोर्ट के श्री राकेश राय ने सभी का स्वागत किया। अतिथियों के लिए स्वागत-सत्कार और ठहरने की शानदार व्यवस्थाओं के बावजूद उन्होंने मंच से किसी भी चूक के लिए ‘क्षमा’ आग्रह किया तो उनकी यह विनम्रता और दरियादिली सचमुच दिलों को छू गई।

इससे पूर्व जयपुर से पधारे जाने-माने समाजसेवी एवं महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवचरन हाडा ने सामाजिक एकता के तमाम प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ इस तरह के आयोजन कर पूरे देश में सामाजिक एकता व समरसता के संदेश को पुरजोर तरीके से प्रसारित कर रही है, इसके लिए श्रीमती अर्चना जायसवाल बधाई की पात्र हैं। हरीशचंद्र कलाल ने अपने बांसवाड़ा में सामूहिक विवाह की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए समाज के उत्थान में स्थानीय सामाजिक संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
पंकज चौकसे को विशेष सम्मान
गाडरवारा (नरसिंहपुर) से आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज चौकसे को सामाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में सामाजिक कार्यों में स्थानीय संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के एकीकरण के लिए सभी संगठनो को एक झंडे के नीचे सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए।

9 जून को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीशचंद्र कलाल ने समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. अर्चना जायसवाल, जयनारायण चौकसे, राकेश राय, युवा अध्यक्ष सुशील शिवहरे को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया।

प्रचारक:

शिवहरे वानी/ सोम साहू

तुषार कमल पशिने,
तुमसर, जिला भंडारा, महाराष्ट्र
संस्थापक/ अध्यक्ष
कलचुरि सेना महाराष्ट्र
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ युवा इकाई अध्यक्ष महाराष्ट्र
जय कलचुरि जय जय सहस्रबाहु जय कलार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर परिषद चुनाव में कॉग्रेस टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार संपन्न “पुर्व नगराध्यक्षा आशाताई पाटील, सिंधु सुरेशजी पिपलेवार, सायली वाघमारे एवंम शोभाताई उके काँग्रेस में शामिल”, पुर्व विधायक गोपालदास अगव्राल एवंम पर्यवेक्षक अशोकजी धवड़ ने किया नविन कॉग्रेसियों का स्वागत

PRESS SANGATHAN ID CARD 2025
InCollage_20250719_153500268 (1)
HUMAN RIGHT ID CARD
HUMAN RIGHT Appointment_letter (94)
IND NEWS
InCollage_20250726_205536512 (1)
ind
ind qr-code
IND LOGO 2 sign
NEWS PRABHAT (4)
NEWS PRABHAT (6)
loader-image
BHANDARA GONDIA
4:08 pm, Nov 17, 2025
temperature icon 26°C
clear sky
25 %
1014 mb
15 Km/h
Wind Gust: 16 Km/h
Clouds: 0%
Visibility: 10 km
Sunrise: 6:39 am
Sunset: 5:50 pm

Our Visitor

8 7 9 2 1 8
Total Users : 879218
Total views : 6482663

नगर परिषद चुनाव में कॉग्रेस टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार संपन्न “पुर्व नगराध्यक्षा आशाताई पाटील, सिंधु सुरेशजी पिपलेवार, सायली वाघमारे एवंम शोभाताई उके काँग्रेस में शामिल”, पुर्व विधायक गोपालदास अगव्राल एवंम पर्यवेक्षक अशोकजी धवड़ ने किया नविन कॉग्रेसियों का स्वागत

Our Visitor

8 7 9 2 1 8
Total Users : 879218
Total views : 6482663
error: Content is protected !!