
भोपाल सिहोर/ प्रतिनिधि/ तुषार कमल पशिने
भोपाल। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय बैठक 9 जून को सीहोर के क्रिसेंट होटल में संपन्न हुई। राष्ट्रीय संयोजिका डा. अर्चना जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज संपूर्ण भारत नहीं विदेश में भी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ परिवार के रूप में कार्य कर रहा है। हम सभी मिलकर समाज एकीकरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।





Total Users : 879217
Total views : 6482662