



इंडियन हैडलाइन/ संपादक
मुख्य संपादक/ तुषार कमल पशिने
भोपाल। अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा की बैठक का आयोजन 16 जून को जेके हास्पिटल सभागार में दोपहर 2 बजे किया गया है, जिसमें महासभा का स्थापना दिवस एवं परिचय सम्मेलन 3, 4 अगस्त को होने वाले आयोजन के लिए महासभा के व्यापक प्रसार के लिए सहयोगी समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे, महामंत्री एमएल राय तथा समितियों के सदस्य उपस्थित रहेंगे।