BREAKING NEWS
सर्ववर्गीय कलचुरी कलार समाज करेगा समाज के प्रतिभाशाली का सम्मान “विविध राज्यों से होगा पदाधिकारी का आगमन” अ.भा. हैहय कलचुरी महासभा का 90 वा स्थापना दिवस 2,3 अगस्त 25 को होगा कलचुरी भव्य महासम्मेलन “देश विदेश से जुंटेंगे लाखों प्रतिनिधि” चेतना तिडके यांची एन.एफ.एस.भारत सरकार पदावर उपकुलसचिव पदी नियुक्ती सावन माह में कोटा शहर में निकलेंगी कई स्थानों से कांवड यात्रा “सुरक्षा की मांग को लेकर कांवडिया सेना संगठन राजस्थान ने आईजी को दिया ज्ञापन” बस स्टैंड पर मेहताब सिंह ठाकुर का सख्त रुख – बच्चों की समस्याओं पर अब बर्दाश्त नहीं होगा अन्याय! समाज की प्रतिष्ठित महिला शीला जायसवाल जी का महासभा द्वारा स्वागत
सर्ववर्गीय कलचुरी कलार समाज करेगा समाज के प्रतिभाशाली का सम्मान “विविध राज्यों से होगा पदाधिकारी का आगमन” अ.भा. हैहय कलचुरी महासभा का 90 वा स्थापना दिवस 2,3 अगस्त 25 को होगा कलचुरी भव्य महासम्मेलन “देश विदेश से जुंटेंगे लाखों प्रतिनिधि” चेतना तिडके यांची एन.एफ.एस.भारत सरकार पदावर उपकुलसचिव पदी नियुक्ती सावन माह में कोटा शहर में निकलेंगी कई स्थानों से कांवड यात्रा “सुरक्षा की मांग को लेकर कांवडिया सेना संगठन राजस्थान ने आईजी को दिया ज्ञापन” बस स्टैंड पर मेहताब सिंह ठाकुर का सख्त रुख – बच्चों की समस्याओं पर अब बर्दाश्त नहीं होगा अन्याय! समाज की प्रतिष्ठित महिला शीला जायसवाल जी का महासभा द्वारा स्वागत कलचुरी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का स्वागत वंदन अभिनंदन -ध्रुवचंद जायसवाल गृहमंत्री एवं जनगणना आयुक्त से मांग 28 से 29 कालम की जाए-ध्रुवचन्द जायसवाल वैश्य सुरक्षा आयोग का गठन होगा भामाशाह को सच्ची श्रद्धांजलि: अशोक चौधरी “प्रियदर्शी” कृषी पंपाला 12 तास विज मिळण्याकरिता 2 जुलै ला करडी येथील सब स्टेशन कार्यालयावर शेतकऱ्यांचा आक्रोश मोर्चा धडकणार
ENGLISH INDIAN HEAD LINES CALENDER 2025
HINDI INDIAN HEAD LINES CALENDER 2025
No Slide Found In Slider.
INDUTAI COLLEGE ADD 2025
JAYANTI-BHAI-JWELLERS-TUMSAR-300x240

300 किमी से अधिक की पदयात्रा कर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भाग में महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी गोपालदास अग्रवाल ने जुटाया भारी जनसमर्थन 

एक वर्ष के रेकॉर्ड समय में नवीन उड़ानपुल का निर्माण कर नागरीकों को प्रदान की जायेंगी राहत- महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी गोपालदास अग्रवाल ग्राम कुडवा (खापर्डे कॉलोनी), विजयनगर, अंगुर बगीचा/पांडे ले-आऊट, अवंती चौक, आंबाटोली, फुलचुर में संकल्प यात्रा को मिला भारी जन समर्थन

PRESS SANGATHAN ID CARD 2025

इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने 300 किमी से अधिक की पदयात्रा कर भारी जनसमर्थन प्राप्त किया है । इस श्रृंखला में ग्राम कुडवा (खापर्डे कॉलोनी), विजयनगर, अंगुर बगीचा/पांडे ले-आऊट, अवंती चौक, आंबाटोली, फुलचुर में उनकी संकल्प यात्रा को भारी जन समर्थन प्राप्त हुआ । नागरीकों ने स्वंय स्फुर्ती से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनके प्रती अपार विश्वास व्यक्त किया । 

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, पिछले 1 माह में पुरे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामों का दौरा मैं पुर्ण कर चुके हुँ और 300 किमी से अधिक की पदयात्रा कर प्रत्येक ग्राम मैंने अपनी उपस्थिती दर्ज करते हुए जनता का भरपुर समर्थन प्राप्त किया है और मुझे विश्वास है कि, आगामी 20 नवंबर को होनेवाले मतदान में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे भारी बहुमतों से विजयी बनाकर गोंदिया के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी । 

उन्होंने आगे कहा कि, गोंदिया से लगे हुए ग्राम कुडवा (खापर्डे कॉलोनी), विजयनगर, अंगुर बगीचा/पांडे ले-आऊट, अवंती चौक, आंबाटोली, फुलचुर अब शहर का ही हिस्सा बन चुके है और बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों में ले-आऊटों के ओपन स्पेस अभी खाली पड़े है । इन सभी पंजीकृत ले-आऊटों की खुली जमीन (ओपन स्पेस) में ओपन जिम व बगीचों का निर्माण किया जायेंगा । गोंदिया के रेल्वे उड़ानपुल को तोड़े जाने के दो वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए रिकॉर्ड एक वर्ष के समय में नवीन उड़ानपुल बनाकर लोगों को राहत प्रदान की जायेंगी । गोंदिया शहर स्थित टीबी हॉस्पीटल की जगह पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कर क्षेत्र के नौजवानों को रोजगारोन्मुख शिक्षण प्रदान किया जायेंगा । निर्माणधीन मेडीकल कॉलेज की इमारत का काम अगले 18 माह में पूर्ण कर उसी परिसर में दंत महाविद्यालय का निर्माण करवाना एवंम पंचकर्म आयुष अस्पताल लाना मेरी प्राथमिकता है । गोंदिया में महिला आधारित टैक्सटाईल-गृहउद्योग-कुटीर उद्योग की शासकीय स्तर पर स्थापना कर महिलाओं को इन संस्थानों में रोजगार-व्यापार के अवसर उपलब्ध कराकर क्षेत्र के युवक-युवतीयों को नये अवसरों से जोड़ना मेरा लक्ष्य रहेंगा । गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में बचतभवन का निर्माण कर महिलाओं के लिये विकास के नये अवसर उपलब्ध करायें जायेंगे । इन सब विकास योजनाओं की पुर्णता के लिये आप सबका प्रेम और आशिर्वाद जरूरी है, जिससे आपके द्वारा प्रदान की गई ताकत से मैं गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई उड़ान की ओर अग्रसर कर सकुंगा, एैसे उद्गार महाविकास आघाडी के अधिकृत प्रत्याशी गोपालदास अग्रवाल ने संकल्प यात्रा के दौरान व्यक्त किये ।

विकास संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, गोंदिया जिला 

काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे, कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, तालुका ओबीसी सेल के अध्यक्ष सुशिल खरकाटे, आशिष चौव्हान, सावलराम महारवाडे, अरूण दुबे, रवि तरोणे, पुर्व प.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, लक्ष्मीताई रहांगडाले, पुर्व पं.स उपसभापती ओमप्रकाश भक्तवर्ती, चमनलाल बिसेन, मनिष मेश्राम, पुर्व जि.प.सदस्य विठोबा लिल्हारे, रूद्रसेन खांडेकर, अर्जुन नागपुरे, देवेन्द्र मानकर, पं.स.मिथुन पटेल, भाऊलाल तरोणे, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन, पुर्व प.स. सदस्य सत्यम बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, भुवन नागपुरे, बंडू शेंडे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, दिनेश अग्रवाल, मिर्जा जमील बेग, देवा जमरे, लोकचंद दंदरे, अशोक लिचडे, उमेन्द्र उपराडे, कारू रहमतकर, मनीष गौतम, दिनेश गौतम, दादू ठाकरे, कत्तेलाल मातरे, गणेश बिजेवार, गिरधारी पटले, तपेश सोनवाने, मुकेश कावरे, उमेन्द्र देवाधारी, मोहपत खरे, संतोष चौधरी, नंदलालजी चौधरी, शहर काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष जहिरभाई अहमद, प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ता भास्करभाऊ रहांगडाले, राजेश माने, रोहिणीताई रहांगडाले, भुवन नागपुरे, अंकेश हरिणखेडे, भरत लिल्हारे, श्याम गणवीर, संतोष तांबु, रामसिंग परिहार, दिनेश तुरकर, कमलेश नागपुरे, सचिन मेश्राम, गुणीराम देशभ्रतार, भवरलाल रहांगडाले, गड्डु लिल्हारे, प्रकाश तांडेकर, अतुल तुरकर, बलराम महातरे, विमलाताई तावाडे, आशाताई तावाडे, नितेश फुंडे, अध्यक्ष महिला काँग्रेस तालुका अनिताताई मुनेश्वर, रोहिणीताई रहांगडाले, तमुस अध्यक्ष अजय खानोरकर, संदेश भालाधरे, तुमखेडा बु. उपसरंपच लक्ष्मण मंडीया, हेमलताताई नाईक, से.नि.पोलीस पाटील मनोहरसिंह चौव्हान, गजानन बिसेन, प्रेमलाल मेश्राम, सुरेश उपवंशी, हुकुमदास नागपुरे, खेमलालजी सुलाखे, अशोक मेंढे, हेमराज रहांगडाले, चरण टेंभरे, शशी तेलासे, बिसराम पाचे, सुखलाल रहांगडाले, अशोक गोखले, बुधराम नागफासे, संदिप असाटी, कमलेश पाचे, अमृत तुरकर, संदेश भालाधरे, तिलक पटले, मनोज नागपुरे, विनोद बिसेन, सुशिल अग्रवाल, पुर्व सरपंच डॉ.जीवन चौव्हान, सुरेन्द्र गेडाम, संजय ठाकरे, हिराभाऊ टेंभरे, देवराव बर्वे, अरूण ठाकरे, विठ्ठल करंडे, सचिन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, अतुल शेंडे, अंकुश साहु, बसंतराय तुरकर, आशिष हेमने, चैनलाल लिल्हारे, निखील चिखलोंडे, सचिन अवस्थी, महेन्द्र मेंढे, संतोष लिल्हारे, राधेश्याम तावाडे, अश्विनी गायधने, आशिष उपवंशी, लक्ष्मण नाईक, देवा तावाडे, निलकंठ मेश्राम, आनंद बोरकर, लाजवंताबाई तावाडे, अरूणाबाई गायधने सहित अनेक काँग्रेस नेता एवंम कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

PRESS SANGATHAN ID CARD 2025
loader-image
BHANDARA GONDIA
10:51 am, Jul 9, 2025
temperature icon 26°C
overcast clouds
80 %
1007 mb
15 Km/h
Wind Gust: 25 Km/h
Clouds: 100%
Visibility: 10 km
Sunrise: 5:57 am
Sunset: 7:12 pm

Our Visitor

5 4 3 6 3 5
Total Users : 543635
Total views : 574004

Our Visitor

5 4 3 6 3 5
Total Users : 543635
Total views : 574004