
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
पिछले साल जुलै 2024 मे बाढ पीडित आसगाव में तबाही का मातम हुआ था. तकरीबन पुरे कसबे में बाढ का पाणी घुसा था. इन बाढ ग्रस्तो को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी भंडारा की ओर से माननीय जिल्हाधिकारी डॉक्टर संजय कोलते के दिशा निर्देश के अनुसार आसगाव बाढ पिढीतो को राहत सामग्री का डॉक्टर अशोकराव ब्राह्मणकर चेअरमन, डॉक्टर नितीन तुरस्कर सेक्रेटरी, डॉक्टर चंद्रमोहन गुप्ता व्हाईस प्रेसिडेंट,डॉक्टर सौ विशाखा गुप्ते व्हाईस चेअरमन, भंडारा उपविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधी आनंद हटेवार,जिल्हा आरोग्य अधिकारी के प्रतिनिधी डॉक्टर श्रीकांत आंबेकर के हातो से शुभारंभ किया गया.
बाढ राहत सामग्री के लिए अपना विशेष योगदान देनेवाले वरिष्ठ सदस्य सेवकरामजी शाहू, कोषाध्यक्ष हेमंत चंदवासकर, युवा सदस्य शुभम भेदे साथही अनाथ, विकलांगो को विशेष सहायता देनेवाले अनाथो के नाथ , रक्तदूत, भंडारा शहर सिटीसर्वे की निरंतर मांग करने वाले रखनेवाले, भंडारा भूषण प्रीतमकुमार राजाभोज इनका जाहीर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना रेडक्रॉस सेक्रेटरी डॉक्टर नितीन तुरस्कार, मंच संचालन साहित्यिक राजूभाऊ खवसकर एवं आभार प्रदर्शन प्रीतमकुमार राजाभोज ने किया. तारीख 13/01/ 2025 से 18/01/ 2025 तक तहसीलदार पौणी द्वारा मंजूर की गई लाभार्थीयों की यादी के अनुसार वाटप किया जायेगा. आज 330 बाढ पिढीतोंको राहत सामग्री वितरित की गई.
इस समय वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती मिराभट, डॉक्टर जयंत गिरीपुंजे, डॉक्टर विजय ठक्कर सपत्नीक, डॉक्टर रश्मी गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य दीपक व्यवहारे, ज्येष्ठ समाजसेवक रविशंकर साकोरे, डॉक्टर रुद्रसेन भजनकर, धनपाल उके, विलास केजरकर, समीर नवाज, सौरभ रामटेके, वासुदेव निर्वाण, ज्योती मेश्राम, सौ.पद्मा खवसकर, सौ संगीता डहाके, सौ श्वेता सिंगाडे, रवींद्र नागपुरे,माधव पाऊलझगडे, देविदास सावरबांधे, डीएम अतकरी, सुरेश मोहबे, नारायण पुंडे,कुमारी दर्शना डहाके मौजूद थे.





Total Users : 879218
Total views : 6482663