



इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भंडारा प्रतिनिधि
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिल्हा शाखा भंडारा की ओर से जिल्हा परिषद भंडारा की सभागृह मे क्रांतीज्योती, विद्या की जननी सावित्रीबाई फुले की जयंती पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भंडारा के पदाधिकारी, सेक्रेटरी डॉक्टर नितीन तुरस्कर, शतकवीर रक्तदूत प्रीतमकुमार राजाभोज, तुमसर की जानीमानी समाजसेविका तथा पद्मश्री अहिल्याबाई होळकर पुरस्कार प्राप्त मीरा भट्ट, साहित्यिक राजूभाऊ खवसकर आदीने त्रीवार वंदन कर अभिवादन किया गया.