
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ तुमसर प्रतिनिधि

मेहताब सिंह ठाकुर के यहां सदिच्छा भेट दी पश्चात शिरोमणि महाराणा प्रताप की छायाचित चित्र प्रतिमा की पूजन कर समाज संगठन को एक कर समाज में एकता बनाए रखने की विषय में चर्चा की गई पश्चात हर्षद ठाकुर जिला अध्यक्ष करणी सेना ने सभी आए हुए अतिथियों का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया उपस्थित शहर तुमसर के विकास परिवार नरेंद्र सिंह ठाकुर प्रवीण सिंह ठाकुर मुकेश सिंह ठाकुर रमेश भाई रामलाल की फिटिंग इन्होंने इन अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनू ठाकुर शुभम ठाकुर पंकज राठौर बॉबी ठाकुर नीलू ठाकुर सोनू ठाकुर सोनू ठाकुर सुजाता ठाकुर उज्जवल ठाकुर वह समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!
आभार महेताब सिंह ठाकुर ने सभी आए हुए अतिथि समाज के सभी गणमान्य महिला व पुरुष का किया गया कार्यक्रम उपरांत अल्पोहार दिया गया!





Total Users : 879218
Total views : 6482663