



इंडियन हेडलाईन न्यूज नेटवर्क/ भोपाल प्रतिनिधी
भोपाल। गत दिवस जेके अस्पताल के सभागार में महासभा की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर जिला अध्यक्ष भोपाल अरविंद राय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण में पंकज चौकसे प्रदेशाध्यक्ष ने महासभा के संगठन पर जोर दिया तथा कहा कि जिला व प्रकोष्ठों में नियुक्ति हेतु हम सभी पदाधिकारी जिम्मेदीरी ले तथा युवा व महिलाओ को काम करने का मौका दिया जाना चाहिए। महासभा के प्रदेश महासचिव कार्यालय वीरेन्द्र पप्पू राय ने समाज की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया की आज जिसकी जितनी संख्या है उतना उसे राजनीति में प्रतिनिधित्व है। प्रदेश महासचिव ओपी चौकसे ने सभी पदाधिकारियों से अपने किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने व किये गये कार्यों की समीक्षा पर बल दिया। महासचिव प्रचार हरीराम राय ने बताया कि वर्ष 2024 में महासभी की मध्यप्रदेश ईकाई का गठन किया गया था जसको 2025 में हमने संभाग व जिले तक नये नये जिलाध्यक्ष बनाकर विस्तार किया तथा 50 जिलों में से 10 जिलों में पूर्व कार्यकारिणी व 40 जिले में सम्मानित प्रतिनिधि बनाये गये तथा प्रकोष्ठों में भी नई नई नियुक्ति की जा रही है जिले के जिला अध्यक्ष व महासचिवों में रामअवतार शिवहरे भिंड, मूलचंद राय विदिशा, अरविंद राय भोपाल, विजेन्द्र जायसवाल सीहोर, अश्वनी राय भोपाल, श्रीमती उषा मालवीय भोपाल ने भी सम्मानित किया। राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट एमएल राय ने जातिगत जनगणना,
भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन परिचय को स्कूलों के सिलेबस में शामिल करने अपने अपने विचार व्यक्त किये। एडवोकेट शंकर लाल राय ने समाज की एक पहचान, एक नाम पर आम सहमति बनाने हेतु कई उदाहरण देकर समझाया कि समाज को एकजुट होने का समय आ गया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने विभिन्न विभिन्न तरीको से समाज बंधुओं को समझाया कि एक कलचुरि 100 के बराबर और 100 कलचुरी एक के बराबर के फार्मुले पर हमें काम करना होगा। जातिगत जनगणना पर हमें भारत में एक अभियान चलाना होगा जिसके लिए एक टीम बनानी होगी। टीम को काम करने हेतु आर्थिक फंड की आवश्यकता होगी मैं अपनी ओर से 25 लाख का फंड देने की घोषणा करता हू तथा महासभा के स्थापना दिवस का आयोजन पर भी आम सहमति से आपको सूचित किया जायेगा कि इस वर्ष 2025 में स्थापना दिवस कार्यक्रम भोपाल अथवा इंदौर में से किस शहर में रखा जावे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी महापौर मालती राय ने कहा कि सभा समाज बंधुओं को मै धन्यवाद देने आई हूं कि महासभा के इस प्रांतीय अधिवेशन में आप मध्यप्रदेश के कौने कौने से भोपाल आकर भाग लिया और हमें सम्मान करने का मौका दिया। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने साहित्य व कवि सम्मेलन में अपना अभूतपूर्व सहयोग देने पर आयोजको व वरिष्ठ समाजसेवकों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले समाज विभुतियों में पद्मश्री बनवारी लाल चौकसे, हरिराम राय महासचिव, ओपी चौकसे, जीसी जायसवाल, प्रदीप राय, गोकुल आर्य रहे। कार्यक्रम का संचालन ओपी चौकसे, कल्पना कटकवार व समापन आभार बनवारीलाल चौकसे द्वारा किया गया।