
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ जयपुर प्रतिनिधि
जयपुर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का गौरवशाली आयोजन स्थानीय गुलाबी नगरी, जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मदनलाल जायसवाल की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय संरक्षक माननीय श्री किशोर हेमराज की गरिमामयी उपस्थिति में यह भव्य आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता द्वारा शपथ ग्रहण समारोह ने महिला नेतृत्व को एक नई दिशा दी। उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे राजेश जी मेवाड़ा – जोधपुर वेस्ट राजस्थान, राजेंद्र जी जायसवाल – बस्सी ईस्ट राजस्थान, लक्ष्मी गौतम जी सेठी – राजस्थान महिला अध्यक्ष इस प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाने हेतु संपूर्ण राष्ट्रीय संगठन, स्थानीय आयोजन समिति, सम्मानित अतिथिगण एवं उपस्थित सभी सदस्यगण को कोटिशः धन्यवाद एवं अभिनंदन। बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति की पहचान

मंच पर वरिष्ठजनों को दिया गया सम्मान, हमारे सामाजिक मूल्यों और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। महिला शक्ति — संगठन की रीढ़ महिला नेतृत्व का सशक्त प्रदर्शन, समाज में नारी की भूमिका को और मजबूत करता है। यह समाज की जागरूक, शिक्षित और संगठित महिला शक्ति का प्रतिबिंब है।युवक-युवती परिचय सम्मेलन ने भावी पीढ़ी को संवाद, सम्मान और सहयोग का मंच प्रदान किया। “जहां संवाद होता है, वहां समाज सशक्त होता है। जहां एकता होती है, वहीं विकास की गति तेज होती है।” यह आयोजन ललित जायसवाल, कंचन हांडा, अधिवक्ता निधि सुहालका, कृष्णा गुप्ता जी सहित समर्पित टीम की अथक मेहनत, अद्भुत समन्वय और संकल्पशीलता का प्रतिफल है। ऐसे आयोजन से निश्चित ही समाज में एकता, नवचेतना और प्रगति का संदेश प्रसारित करेगा





Total Users : 879218
Total views : 6482663