



इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ जयपुर प्रतिनिधि
अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक पूरन चंद झरीवाल जी ने अपने पुराने सहयोगियों सामाजिक कार्यकर्ता टोंक नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन,समाजिक कार्यो मे विशेष रुप से अग्रणी भूमिका निभाने वाले गणेश माहुर को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं एवं राजकुमार जायसवाल भी दौसा नगर विकास न्याय के पूर्व चेयरमैन है दौसा राजस्थान के विकास मे सक्रिय रहते हैं तथा स्वजाति बन्धुओं को संगठित करने में विशेष रूचि रखते हैं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेतु अपनी सहमति दी| व सच्ची खबर के प्रधान संपादक विजय जायसवाल जयपुर निवासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गर्वित हिंदुस्तान के प्रधान संपादक सोमेंद्र गोपालिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनयन हेतु अपनी सहमति प्रदान की है!
राष्ट्रीय महासचिव ध्रुवचन्द जायसवाल मनोनयन करते हुए कहां की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है राजस्थान प्रदेश में अनुभवीं पुराने और वरिष्ठ स्वजाति बन्धुओं के कार्य क्षमता को दखते हुए आने वाले समय मे तेजगति से स्वजाति भाईयों को संगठित करने अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे विशेष कर जातीय जनगणना के समय मे बड़ी संख्या मे अपने कलाल समाज को एक सूत्र मे पिरोने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे!
गर्वित हिंदुस्तान के प्रधान संपादक सोमेंद्र गोपालिया ने कहा मुझे अखिल भारतीय कलार कलाल जायसवाल महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व देने के लिए महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक पूरन चंद झरीवाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल जी महासचिव ध्रुव चंद जी जायसवाल व सभी समाज बंधुओ का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद। मैं आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूं जो मुझे दायित्व दिया हे उसमें आप सभी का सहयोग व आशीर्वाद लेकर समाज के हित में खरा उतरने का प्रयास करूंगा|
ध्रुवचन्द जायसवाल
राष्ट्रीय महासचिव
दिनांक 7 जून 2025