



इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया: अपने 55वें जन्मदिवस को गोंदिया के लोकप्रिय विधायक विनोद अग्रवाल ने हर बार की तरह इस बार भी दिव्यांगजनों को खुशी देकर उनके साथ उत्साह के साथ मनाया। जनता के आमदार के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके भारतीय जनता पार्टी से विधायक विनोद अग्रवाल को सिर्फ नाम के लिए जनता का आमदार नही कहा जाता, उनके कार्य जनता जनार्दन के लिए समर्पित होने से ही उन्हें ये उपाधि प्राप्त हुई है।
आज 4 जून को विधायक विनोद अग्रवाल ने अपना 55वां जन्मदिन शहर के फुलचुर स्थित लकी लॉन के विशाल पटांगन में उत्साह के साथ मनाया। खास बात ये रही कि, उनकी लोकप्रियता के चलते सभी पक्ष के, समाज के लोगो की हजारों में उपस्थिति गवाह थी कि आमदार हो तो ऐसा। जन्मदिन में बधाई देने वालों की इतनी संख्या जन्मदिवस को खास बना रही थी। जन्मदिन पर विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने 55वें जन्मदिवस पर 55 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ई-रिक्शा देकर उन्हें गले लगाया, वही 55 जरूरतमन्दों को कान की मशीन भेंट कर उनके जीवन में नई खुशी देने का कार्य किया। खास बात तो ये रही कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर से दिव्यांगजनों ने ई रिक्शा के लिए विनंती की थी, जिस पर जनता के विधायक ने हर तहसील में 2-2 दिव्यांगजनों को ई रिक्शा भेंट किया।
जनता के आमदार ने इस खुशी पर इज़हार करते हुए कहा, मेरे लिए आज का दिन सबसे उत्साहित दिन है। आज दिव्यांगजनों को बैटरी चलित रिक्शा, कान की मशीन भेंट देकर जो ख़ुशी उनमें दिखाई दे रही है, वही खुशी मुझमें ऊर्जा का स्त्रोत उत्पन्न कर रही है। दिव्यांगों की मदद ईश्वरीय कार्य है, और ये कार्य मैं जीवन भर करता रहूँगा।जनता के आमदार के जन्मदिन पर लकी लॉन में ही उनके जन्मदिन पर पुष्प गुच्छ या अन्य वस्तु न लाकर जिले में रक्त की कमी पूरा करने रक्तदान की विनंती की थी, इस पर 55 मित्रों द्वारा रक्तदान करने पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार माना। ब्लड डोनेशन शिविर में जिला ब्लड बैंक, शासकीय मेडिकल कॉलेज की टीम का विशेष सहयोग रहा।
जन्मदिन पर गोंदिया विधानसभा सहित जिलेभर से हजारों उनके चाहने वालो ने लकी लॉन के विशाल पंटागन में पहुँचकर विधायक विनोद अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु व बेहतर स्वा स्थ्य का शुभाशीर्वाद दिया।