



इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ गोंदिया प्रतिनिधि
गोंदिया: शहर विकास कार्य में अग्रसर होने के बाद भी शहर के मध्य भाग में स्थित जयस्तम चौक बस स्थानक आज भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था। यहां न बैठने की व्यवस्था थी।ना पेयजल की ना ही शौचालय।शहर के जानवर वहां अपना डेरा जमाए हुए रहते थे। इसके साथ गंदगी और कचरे की वजह से यात्रियों को वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया था। जिस कारण यात्रियों को रास्ते पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता था।जयस्तम चौक पर बना पुराना बस स्टॉप धीरे-धीरे एक खंडहर में तब्दील हो गया था। जहा दिनभर आवारा पशुओं का डेरा अतिक्रमण और चारों ओर से फैली गंदगी ने यात्रियों तथा शहर के नागरिकों ओर यात्रियोके के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर रखी थी। यात्रियों के तथा नागरिकों परेशानियों को देख शहर की प्रमुख संस्था जागृति विकास मंच गोंदिया पिछले चार वर्षों से इस विषय पर काम कर रहा था। जिसके लिए शासन प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से बार बार संबंधित विषय पर ध्यान केंद्रित कराया गया। जिल्हाधिकारी के साथ मिलकर चर्चा की गई थी!अनेक बार संबंधित विषय पर शहर के सभी जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था।शहर के बहुचर्चित इस मांग को विधायक विनोद अग्रवाल की अथक प्रयासों से अब मंजूरी मिल गई है।सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का जयस्तम चौक पर निर्माण होने जा रहा है। जागृति विकास मंच के माध्यम से की गई मांग को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों के तथा यात्रियों के हित में एक सराहनीय कदम गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के माध्यम से लिया गया। जिसके लिए जागृति विकास मंच की ओर से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उन्हें धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जागृति विकास मंच के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा,सचिन सूरज नशीनें,महिला अध्यक्ष दिव्या भगत- पारधी, मार्गदर्शक छैलबिहारी अग्रवाल, प्रफुल्ल जायसवाल , आबिद शेख , प्रिंटिंश रामटेकर, चंद्रप्रकाश गुप्ता , नरेश नरेश गजभिए उपस्थित थे।