
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश उपाध्याय ने जानकारी दी कि जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय (ग्रामीण) का नवीन स्थापना के अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता श्री राजेश पूनिया एवं अधिशासी अभियन्ता श्री धर्मेन्द्र गैधर का विभागीय कार्मिकों द्वारा माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने सभी कर्मचारी साथियों का आभार व्यक्त किया।
कर्मचारी नेता श्री रमेश उपाध्याय ने अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2017 से नगरीय जल योजना देशनोक, नापासर, नोखा एवं श्रीडूंगरगढ़ जल योजनाओं के नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित है। जबकि राज्य सरकार इस संबंध में आदेश जारी कर चुकी है एवं बीकानेर शहर के कर्मचारियों की पदोन्नतियाँ संपन्न हो चुकी हैं।
महासंघ ने मांग की कि वंचित कर्मचारियों की DPC (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए, क्योंकि कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। इस पर अधीक्षण अभियन्ता श्री राजेश पूनिया ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि पदोन्नति संबंधी कार्रवाई अति शीघ्र की जाएगी।

इस अवसर पर दोनों कार्यालयों के अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
श्री आदित्य श्रीमाली, श्री हनुमत पुरोहित, श्री प्रेमसुख सारण, श्रीमती सावित्री चौधरी, श्रीमती सावित्री, श्री अमज़द ख़ान, श्री बाबूलाल, श्री विजय कुमार विशा, श्री दलीप सिंह राठौड़, श्री ओमप्रकाश चौरडिया, श्री कमल कुमार डोगरा, श्री पूनमचन्द सैन, श्री ओमप्रकाश साध, जिला उपाध्यक्ष श्री उत्तमचन्द वर्मा, श्री पूनमचन्द, श्री राजूदान बारठ, श्री शिवकुमार सैन आदि शामिल रहे।
प्रेषक: श्री रमेश उपाध्याय, (तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष) अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)





Total Users : 879218
Total views : 6482663