
महेश्वर: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं अखिल भारतीय जायसवाल सर्व० महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे ने हमारे संवाददाता विष्णु शिवहरे एड० को एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि, सजातीय मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी के साथ, मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय डॉ श्री मोहन यादव जी एवं संस्कृति एवं पर्यटन विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी जी से सौजन्य भेंट कर, कल्चुरी समाज के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के विषयों पर चर्चा की और आगामी समय में समाज की लंबित मांगों को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए स्वीकृत करने हेतु आश्वत किया। चर्चा सार्थक और सौहार्दपूर्ण रही।
श्री राजाराम शिवहरे जी के निरंतर, अथक प्रयास एवं श्री दिलीप जायसवाल जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी संस्कृति मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी जी ने देवी अहिल्या लोक महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु जी की 108 फीट की प्रतिमा लगाने हेतु शासन की योजना में शामिल करने के निर्देश दिए हैं, श्री राजाराम शिवहरे ने अपने पत्र में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी माननीय मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी, माननीय मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी जी को निवेदन किया था कि, देवी अहिल्या लोक की विस्तार योजना में श्री सहस्त्रबाहु भगवान की 108 फीट की प्रतिमा लगाई जावे एवं 100 कमरों का अतिथि भवन का निर्माण कराया जावे ताकि कलचुरी समाज के लोग जो की राज राजेश्वर श्री सहस्रबाहु भगवान के उपासक है को महेश्वर आने में अपनापन महसूस हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए माननीय मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी ने अपना पूरा जोर लगाकर मुख्यमंत्री जी से श्री राजाराम शिवहरे जी, को साथ लेकर मुख्यमंत्री जी से भेंट कराई और इस हेतु आग्रह किया कि महेश्वर में 108 फीट की श्री सहस्रबाहु भगवान की प्रतिमा स्थापित की जावे और 100 कमरों के अतिथि भवन का निर्माण किया जावे इस हेतु संपूर्ण कलार समाज माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी माननीय मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी माननीय मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि हमारी एक और लंबित मांग जो 100 कमरों की अतिथि भवन के निर्माण की है आने वाले समय में उसको भी माननीय मुख्यमंत्री जी पूर्ण करेंगे। इस कार्य हेतु समाज के विभिन्न संगठनों गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा भी प्रयास किया गया है।
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क के लिए विशेष संवाददाता विष्णु शिवहरे एड० की रिपोर्ट






Total Users : 879218
Total views : 6482663