
गोंदिया: विगत दो सप्ताह से, एक समाचार पत्र एवं कुछ अप्रचलित यु-ट्युब न्युज चैनलों में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के संदर्भ में पुनः कांग्रेस छोड़ अन्य दल में प्रवेश की खबरें चलाई जा रही है, जिस पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस तरह की खबरों को भ्रामक, तथ्यहीन तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विचलित करने वाला तथा अन्य दलों के राजनीतिक लाभ को सुनिश्चित करने का षडयंत्र करार देते हुए खंडन किया है।
अपने प्रेस नोट में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि 2019 एवं 2024 में विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बावजुद, वे हजारों कार्यकर्ताओं की ताकत से आज भी महाराष्ट्र शासन और गोंदिया जिले की राजनीति में प्रासंगिक है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के गरीमामयी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पक्ष मजबुती का कार्य वे पूरी ताकत से कर रहे हैं और जिले में हजारो कार्यकर्ताओं की आस्था उनसे जुड़ी है, तथा समाचार पत्र ऐसी खबरो का प्रकाशन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने हेतु कर रहे है। पूर्व विधायक
गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि वे कांग्रेस संगठन में बने हुए है और आगामी नगर परिषद, ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयासरत हैं, तथा इन असत्य खबरों से कार्यकर्ता भ्रमित न हो और पक्ष मजबुती के कार्य में जुटे रहें, ऐसा आव्हान पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थको से किया है, साथ ही पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सभी पत्रकारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साथीयो से भी ऐसी आधारहिन खबरो के प्रकाशन के पुर्व, खबर की सत्यता की गहन जांच कर लेने की अपील की है, जिससे उनकी तथा सम्मानित समाचार पत्र या चैनल की छबी खराब न हो।






Total Users : 878792
Total views : 6481922