
तुमसर: दिवाली धनतेरस की पूर्व संध्या पर लोटन पोहेवाले के प्रतिष्ठान पर कुछ अलग ही रौनक देखने को मिली, यहां ग्राहकों की भीड़ केवल खरीदारी के लिए नहीं, बल्कि उस स्वाद के लिए उमड़ी थी जो अब इस क्षेत्र की पहचान बन चुका है. भंडारा-गोंदिया जिले सहित विदर्भ के कई हिस्सों में अपनी गुणवत्ता एवं परंपरा के लिए प्रसिद्ध लोटन पोहेवाले द्वारा ग्राहकों के लिए इस वर्ष नई नमकीन रेंज पेश की गई है. इसमें पापड़ मिक्स, गुजराती मिक्स जायका पंजाबी, मसाला सेव, मराठी चिवड़ा एव मसाला चिवड़ा का समावेश है. उद्योजक शिव बडडिया एवं सह-उद्यो जक हिमांशु बडडिया ने बताया कि, ग्राहकों की पसंद एवं मांग को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष उत्पादन क्षमता एवं वैरायटी दोनों बढ़ाई गई हैं, दीवाली सीज़न में फैक्ट्री आउटलेट पर फुल स्टॉक, साफ-सुथरी पैकिंग एवं किफायती दरों पर सभी उत्पाद उपलब्ध हैं.
अब लोटन पोहेवाले के सभी उत्पाद फैक्ट्री आउटलेट के साथ-साथ उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.lotan.in पर भी उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहक सीधे ऑर्डर कर सकते हैं एवं ताजे उत्पाद घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. स्थानीय बाजार के अनुसार, लोटन पोहेवाले अब केवल एक स्थानीय नाम नहीं, बल्कि “रीजनल ब्रांड” के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, उत्पादों की स्थिर गुणवत्ता, आकर्षक पैकेजिंग एवं ग्राहकों का भरोसे ने इसे विदर्भ का भरोसेमंद स्नैक ब्रांड बना दिया है.





Total Users : 879218
Total views : 6482663