
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ उप-संपादक/ विष्णु शिवहरे.एड
भोपाल: वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज म प्र भोपाल के तत्वावधान में भोपाल कलचुरि समाज के सभी सक्रिय संगठनों के सहयोग एवं जे के ग्रुप के सौजन्य से आयोजित चतुर्थ निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा निर्धारण हेतु 31 ,श्यामला हिल्स भोपाल में श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे ,संरक्षक की अध्यक्षता में समाज के प्रतिनिधि गण के साथ बैठक आयोजित की गई । वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष श्रीमती कलचुरि कल्पना आई डी राय ने सभी का स्वागत करते हुए विगत तीन निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए । प्राप्त सुझावों के आधार पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया और तय किया गया कि अति शीघ्र संबंधित समितियों के प्रभारियो और सदस्यों को सूचना देकर आगामी बैठक आयोजित की जाएगी । यह भी तय किया गया कि समाज के संतजनों का आशीर्वाद भी समाज को उपलब्ध होगा।
परम्परा अनुसार 11जोंडों का पंजीकरण होगा ।
समाज जन से अपील की गई कि इस महाअनुष्ठान में वर वधु को अपना आशीर्वाद स्वरूप गृहस्थाश्रम प्रारंभ हेतु उपहार आदि दे पुण्य प्राप्त करें । बैठक में जयनारायण चौकसे जी ,पूनम चौकसे जी ,कल्पना आई डी राय ,माया चौरीवार ,कमला राय ,डाली मालवीय ,राजकुसुम राय , नीता राय ,डी पी गुप्ता ,हरीश मालवीय ,सतीश आर्य ,आई डी राय ,प्रकाश मालवीय ,राजेश राय ,वीरेन्द्र पप्पू राय ,हरिराम राय ,राजन सेवईवार , पी डी राय ,अमरीश राय , कौशल राय ,प्रमोद राय , रमेश ओमरे ,ओम प्रकाश चौकसे समाज के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
चौकसे परिवार के सौजन्य से चाय स्वल्पाहार के आयोजन के साथ हरीश मालवीय जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
समाज के जो भी सदस्य इस कार्यक्रम में सहयोग करना चाहते हैं अपना नाम व मो नं कल्पना आई डी राय 9826983872 को दें ताकि समितियों में नाम शामिल कर सकें ।बैठक में निम्नलिखित समितियों की घोषणा की गई
मुख्य समन्वयक: श्री जयनारायण चौकसे श्रीमती पूनम चौकसे
श्रीमती कल्पना आई डी राय
सह समन्वयक
श्री एम एल राय
विंग कमांडर व्ही के राय
श्री सुनील मालवीय
श्री कौशल राय
श्री राजन सेवईवार
*प्रमुख समितियां*
🥀व्यवस्थापक समिति
श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे
कलचुरि कल्पना आई डी राय
श्रीमती पूजा चौकसे
डाॅ श्वेता चौकसे
🥀वर वधु पंजीयन
श्री डी पी गुप्ता
श्री संजय चौकसे
श्री कौशल राय
श्री प्रमोद राय
श्री प्रमोद जायसवाल
श्री विनोद शिवहरे
🥀अतिथि आमंत्रण समिति
श्री हरीश मालवीय
श्री एम एल राय
श्री वीरेन्द्र पप्पू राय
श्री हरिराम राय
🥀वर वधु पक्ष के परिजनों के पंजीयन हेतु
श्री डी पी गुप्ता
श्री रमेश ओमरे
श्री जीतू राय
🥀कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समाज जन का पंजीयन
श्रीमती माया चौरीवार
श्री सूरजबली ओमरे
🥀आवास व्यवस्था एल एन सी टी परिसर
श्री सतीश आर्य
श्रीमती उर्मिला आर्य
श्री वीरसिंह राय
श्री जी सी जायसवाल
🥀बारात चल समारोह समिति
श्री कौशल राय
श्री विपिन चौकसे
🥀उपहार समिति
श्रीमती सुशीला चौकसे
श्रीमती साधना चौकसे
श्रीमती मिनी शिवहरे
श्रीमती नीता राय
🥀विदाई एवं उपहार सौंपने हेतु समिति
श्री राम कृष्ण चौकसे
श्रीमती माया मालवीय
श्री पी सी मालवीय
श्री ओ पी चौकसे
श्री पी डी राय
🥀विवाह मंडप स्थल व्यवस्था समिति
श्रीअमरीश राय
श्रीमती अर्चना राय
डाॅ संदीप शिवहरे
श्री दीपक राय
श्री सुरेश चौकसे
🥀आडोटोरियम बैठक व्यवस्था समिति
श्री आई डी राय
श्रीमती डाॅली मालवीय
श्री हरिराम राय
श्री जी एल चौकसे
🥀मंच व्यवस्था समिति
श्री सुरेश मालवीय
श्री वीरेन्द्र पप्पू राय
श्रीमती उषा मालवीय
🥀जयमाला समारोह समिति
श्रीमती प्रगति मालवीय
श्रीमती कल्पना पप्पू राय
श्री कौशल राय
🥀संत पूजन व्यवस्था समिति
श्रीमती राजकुसुम राय
श्री प्रमोद राय
🥀मंच संचालन समिति
पद्मश्री बनवारी लाल चौकसे
श्रीमती जागृति मालवीय
श्रीमती सुषमा राय
श्री विष्णु जायसवाल
🥀प्रचार प्रसार समिति
श्री प्रकाश मालवीय
श्री राजेश राय
श्री सुधाकर राउत
श्री आकाश दुबे
श्रीरूपेश राय
श्री दिलीप मालवीय
🥀कार्यालय व्यवस्था
श्री प्रकाश मालवीय
श्री आकाश दुबे
श्री वैभव वर्मा
🥀द्वारचार स्वागत समिति
श्रीमती राजकुसुम राय / कमलेश राय
एवं पार्टी
🥀स्वागत मुख्य द्वार
श्री जयनारायण चौकसे
श्रीमती पूनम चौकसे
श्रीमती कल्पना आई डी राय
*नोट*
*दर्शाई गई समितियों में जो नाम पहले दिया गया है वे उस समिति के प्रभारी हैं ।* सभी प्रभारियों से अनुरोध है कि आप अपने साथ और भी *सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं उनके नाम व मो नं अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच को 13 अक्टूबर तक दे दें* ताकि कार्यक्रम की रूपरेखा को पूर्ण स्वरूप दिया जा सके सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि एकरूपता हेतु *ड्रेस कोड* रखा गयाहै जिसका *पालन करना कार्यक्रम के सभी कार्यकर्ताओं को अनिवार्य है ।*
*पुरुषों के लिए*
सफेद कुर्ता पजामा और पिंक जैकेट
*महिलाओं के लिए*
पिंक साड़ी ब्लाउज
*साड़ियों का आर्डर दिया जा रहा है जिसे पेमेंट कर लेना है
*शीघ्र ही जाकारी दी जायेगी*





Total Users : 879218
Total views : 6482663