
शिवसेना गोंदिया शहर द्वारा मुंबई की तर्ज पर भव्य विजयदशमी का दशहरा मेळावा आयोजित किया गया जिसमें इंदौर से पुर्णाकृत ५१ फुट का भव्य रावण दहन किया गया। साथ ही कार्यक्रम को आकर्षित बनाने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य तथा लगातार ३ घंटे तक आतिशबाजी की गई जिससे आसमान पटाखे की रोशनी से जगमगा उठा। कार्यक्रम पूर्ण रूप से मुंबई के दशहरा मेलावा की तरह करने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया शहर शिवसेना प्रमुख कमलेश नसी ने एवं शहर कमेटी के टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला समन्वय अनिल मेश्राम द्वारा रखी गई कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक एवं वक्त के रूप में जिला प्रमुख रूपेश सोनू भाऊ कुठे इनका रहा इन्होंने अपने वक्तव्य में शिवसेना एक परिवार की तरह काम करेगी इसमें कोई बड़ा और छोटा नहीं हम सब युवा मिलकर इस गोंदिया जिले की तस्वीर बदलेंगे तथा हम अपने दम पर आने वाले नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक सभी चुनाव लड़ेंगे और जिस तरीके से वंदन या बाला साहब ठाकरे जी ने पान वाले चाय वाले टपरी वाले रिक्शा वाले ऑटो वाले को नेता बनकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा उसी तर्ज पर गोंदिया में शिवसेना से जुड़े हुए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को नेता बनकर उन्हें संवैधानिक पदों पर विराजमान करने की बात सोनू कुत्ते ने कही तथा जिला संगठन इंजीनियर राजीव ठाकरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिवसेना अब किसी और के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली नहीं है अब यह नई युवाओं के शिवसेना है जो अपने स्वाभिमान और सम्मान से समझौता नहीं करते और बाला साहब ठाकरे जी एवं बंदिनी आनंद दिघे जी के विचारधारा को गोंदिया के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे । विधानसभा संगठन वसंत ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदू समाज के साथ में हमेशा शिवसेना खड़ी रही है और गोंदिया में भी हिंदू समाज के रक्षण के लिए हमेशा शिवसेना सोनू भाव कुठे उनके नेतृत्व में खड़ी रहेगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयोजक कमलेश नाशिने ने किया और उन्होंनेगोंदिया की आए हुए सभी नगर वासियों तथा अपनी टीम के सभी शिवसेना पदाधिकारी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया उनके सहयोग और उनके समर्थन से ही यह कार्य संभव हो पाया हजारों की संख्या में आई हुई आए हुए नगर वासियों का भी उन्होंने तहे दिल सेआभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिवसेना गोंदिया जिले के जिला उप प्रमुख अशोक अरोरा, राजु रयानी, हंनषराज गयगये, हनस भाऊ टेंबरे, प्रकाश भाऊ सेवड़कर, सुरेश भाऊ ठाकरे, राहुल फेडारकर, पंकज मडामें, सुशिल माहुले,अजय सेंगर,पुष्पांजलि बैस, चित्र लोखंडे, आनंद हात्तीमारे, पवन हेमने, तुषार उर्फ राजा भाऊ देशमुख, वैभव जगताप, अभिषेक हलमारे,जीतू टेभंरे, धरम नशीन, राकेश नसवानी, प्रशांत जायसवाल सन्नी नशिने, तुषार जंबूडकर शुभम लोनारकर, अरुण नसीने, संतोष सोनी, पराग ऊके, अजय हिरापुरे, अजय नागपूरे, तुफान बघेले, मुन्ना माहुले, दीपक कंसरे, अनिल पगरवार, रविकुमार कुर्वे, निलेश बहेकार, रोशन बोरकर, रामलाल लिल्हारे आदि मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित रहे.
भव्य 51 फुटके रावण का दहन पूर्ण रूप से बने प्रभू श्रीराम द्वारा किया गया






Total Users : 879218
Total views : 6482663