

तुमसर: शहर के माकड़े नगर परिसर में स्थित राजीव गांधी पुतला परिसर में 29 अक्टूबर को प्रसिध्द समाज प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज का कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कीर्तन कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पर्चे को सार्वजनिक रूप से जारी करने के पूर्व उसका पूर्व नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे एवं अश्विनी थोटे के हाथों अनावरण किया गया. यह एक औपचारिक कार्य होता है, जिसमें आमतौर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यक्ति द्वारा उस पर्चे को पहली बार जनता के सामने प्रस्तुत किया जाता है, यह कार्यक्रम के प्रचार की शुरुआत का प्रतीक होता है. संबंधित पर्चे घर घर तक पहुंचाने के पूर्व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली निकालकर लोगों में जनजागृति की गई, कार्यक्रम में पूर्व नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे के साथ ही सुनील थोटे, सलाम तुरक, विक्रम लांजेवार, संदेश डूंभरे, प्रभु बाणासुरे, नंदू बावनकर, अश्विनी थोटे के साथ ही महिला पुरुष उपस्थित थे.





Total Users : 878791
Total views : 6481921