![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
संपादक/ तुषार कमल पशिने
नागपूर: कार्यालय प्रमुख ऐव महामंत्री सुरेश बोरेले ने बताया की कलचुरि एकता सर्ववर्गी संघ – नागपुर द्वारा कलार, कलाल व कलवार समाज के सभी वर्गो और उपवर्गों के वे मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने मार्च – अप्रैल 2023 में ली गई सभी बोर्डों की कक्षा – 12वीं की परीक्षा 60% या इससे अधिक अंकों से तथा कक्षा – 10वीं की परीक्षा 65 % या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की है,
तथा वे छात्र / प्रतियोगी जिन्होंने वर्ष 2022-23 में डॉक्टरेट( पीएचडी ), यूपीएससी, पीएससी एवं CA, CS, ICWA की परीक्षा में सफलता पाई है और ऐसे प्रतियोगी जिन्होंने खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई है, ऐसे प्रतिभाशाली विजेताओं को कलचुरी एकता सर्ववर्गी संघ – नागपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा अतः ऐसे सभी विद्यार्थियों, युवाओं, विजेताओं एवं उनके पालकों से निवेदन है कि वे अपनी मार्कशीट (अंकसूची) एवं संबंधित प्रमाण पत्र की कॉपी अपने पिताजी के नाम व मोबाइल नंबर के साथ 29-जून-2023 तक श्री राजन जी कटकवार पूर्व अध्यक्ष कलचुरि एकता सर्ववर्गी संघ – नागपुर के मोबाइल नंबर 9822946230 पर भेजने की कृपा करें। कृपया सभी विद्यार्थी एवं सम्मान प्राप्त करने वाले कार्यक्रम मे अवश्य उपस्थित एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।
समारोह कार्यक्रम:-
दिनांक 16 जुलाई-2023 रविवार समय : दोपहर 2:00 बजे
कार्यक्रम स्थल:-के डी के कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग का सभागृह, केडीके कॉलेज रोड, नंदनवन, नागपुर-440009ण
विनित:-
दीपक गोविंदप्रसाद जी जयस्वाल मुख्य संयोजक
डॉ. बलराम काकपुरे अध्यक्ष
राजन कटकवार पूर्व अध्यक्ष
त्रिलोकीनाथ शिवहरे,(अध्यक्ष- शिक्षण समिति.
सौ. स्नेहा अनूप राय अध्यक्ष- महिला समिति.
ओमकार सूर्यवंशी अध्यक्ष-युवा समिति.
सुरेश बोरेले महामंत्री व कार्यालय प्रमुख
कार्यालय:-कलचुरि एकता सर्व वर्गीसंघ, नाग नदी पुलिया के पास सीपी एडं बेरार कॉलेज रोड, रेशीमबाग, नागपुर
कार्यालय संपर्क:-श्री सुरेश बोरेले(राय) Mo.9326624027