![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर/ तुषार कमल पशिने
आज गोंदिया जिला युवक राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की ओर से खासदार श्री प्रफ़ुल्ल पटेल इनके निर्देशों पर व पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन इनके मार्गदर्शन में गोंदिया शहर युवक राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की बैठक राष्ट्रवादी भवन रेलटोली में ठीक 1.00 बजे श्री राजेन्द्रजी जैन इनकी प्रमुख उपस्थितीऔर युवक राकांपा जिला अध्यक्ष श्री केतन तुरकर इनकी अध्यक्षता में आयोजन किया गया इस बैठक में श्री राजेन्द्र जैन ने कहा की राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के शहर संगठन विस्तार में युवक जादा से जादा संख्या मे भाग ले आनेवाला समय युवाओ का है महाराष्ट्र में अब हमारी सरकार है जिसके फलस्वरूप युवाओं को आगे बढ़ाने के सभी सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की नगर परिषद चुनावों में युवाओ को सम्मान जनक मौका दिया जाएगा उसके लिए युवा आगे आए और मिलकर पार्टी संगठन के कार्य विस्तार में सहयोग करे युवक जिला अध्यक्ष श्री केतन तुरकर ने सहर संगठन विस्तार के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गोंदिया शहर में 22 प्रभाग पर युवक प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी और 44 वार्डों में प्रत्येक वार्ड अनुसार युवक प्रमुख की नियुक्तियां की जाएगी और वे वार्ड प्रमुख अपने वार्ड में बुथ अनुसार युवक बूथ प्रमुखसह वार्ड युवक कमेटी का गठन करेंगे *हर बूथ पर यूथ* इस संकल्पना के साथ युवक राष्ट्रवादी का संगठन विस्तार कर खा.श्री प्रफुल पटेल इनके हाथ मजबूत कर युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ताकद बड़ाने का भरपूर प्रयत्न किया जाएगा इस अवसर पर सर्व श्री राजेंद्र जी जैन देवेंद्रनाथ जी चौबे केतन जी तुरकर सी के बिसेन सुनील पटले शैलेश वासनिक कान्हा बघेले लव माटे नागो सरकार श्रेयश खोबरागड़े कपिल बावनथडे सौरभ जयसवाल रमन ऊके चंचल चौबे नागो सरकार दाऊद खान अर्पित मेश्राम प्रज्वल चौहान सौरभ लांजेवार रोहित बोरकर राम नेवारे आकाश वाडवे नितिन तुपट शिवम शेंडे तुषार सूर्यवंशी तौफिक खान उदय कांबले हर्षवर्धन मेश्राम शरभ मिश्रा साहिल पठान सक्षम चौहान प्रयास मडामे नेहाल मेश्राम प्रतीक नागदेवे राज शर्मा शशि सिंदूरकर रोहित मेश्राम चेतन पारधी रंजीत माने शैलेश उके मोनू मेश्राम शोभित पड़लेवार जयेश ऊके शरद तिवाड़े साजन गजभिए राहुल गौतम आकाश नागपुरे कार्तिक उपवंशी आदित्य कटरे सतीश पटले अब्दुल खान संकेत ऊके कुणाल बावनथडे विजय सुरसाट जुनेद शेख आकाश मेश्राम सबिल कुरेशी अरमान जैसवाल गौरव शेंडे तुषार ऊके अनुज चंदे अनुज जैसवाल