![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया: मनोहर वार्ड निवासियों ने सीईओ नगर परिषिद को ज्ञापन दिया है की वे बरसात से पहले मनोहरभाई वार्ड की नाली बनवाए अन्यथा हमे आगामी होने वाले चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा।
जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि मनोहर भाई वार्ड, शिव नगर परिसर(डोलारे सीमेंट दुकान के सामने वाली गली) नशिने एवं चवाड़ा के खेत के पीछे वाली conservancy स्पेस(नाली रोड रास्ते की जगह) यहाँ की नाली का निर्माण होना चाहिए था कई बार नगर परिषद को शिकायत करने के बावजूत अब तक नहीं बनाई गई है।
हमें हमेशा एक ही बात सुनने को मिलती है की नाली जल्द बना दी जाएगी लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूत भी अब तक नगर परिषद द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। नाली नहीं होने के कारण सभी के घरों का गंदा पानी घर के पीछे खाली जगह पर जमा हो रहा हैं, जिसके कारण कई प्रकार की बीमारिया हो रही हैं। मच्छरों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं जिससे मलेरिया जैसी बीमारी उत्पन्न होने के ठोस संकेत हैं लेकिन इससे बचाव के लिए किसी भी प्रकार का कोई व्यसथा नहीं की गई हैं। किसी भी प्रकार की कोई महामारी ना फैले इसके लिए नाली निर्माण अति आवश्यक हैं।
इसके मद्धेय नज़र आपको बताया जा रहा है कि यदि बरसात से पहले नाली निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो हम सभी मनोहरभाई वार्ड के निवासी आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
जैसे की आप सभी जानते है कि हम कानून का उलंघन नहीं कर रहे है। हमारे द्वारा कई प्रकार के कर भरे जाते है जिनमे से हम नाली के लिए और साफ सफाई के लिए भी सरकार को कर देते है। सरकार ने विगत वर्षो से साफ सफाई के लिए कचरा गाड़ी का 360/- प्रति वर्ष नया कर लगा दिया हैं, कर भरने के बावजुद भी हमे नाली और सफाई की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही हैं।
हर वर्ष हमे आश्वस्त किया जाता हैं कि इस वर्ष नाली निर्माण कार्य चालू किया जाएगा लेकिन फिर उसे ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है। इस प्रकार के आश्वासन हम पिछले कई वर्षो से सुनते आ रहे है। लेकिन अभी तक नाली निर्माण चालू नहीं किया गया है। बस आश्वासन दिया जाता है और थोडी सी सफाई करवा दी जाती है। हमे पता है कि चुनाव के बाद भी यह नाली नहीं बनेगी और फिर ५ सालो के लिए टाल दी जाएगी।