



तुमसर/ तुषार कमल पशिने
नागपूर: कलचुरी एकता सर्व वर्गीय संघ, महाराष्ट्र प्रदेश, नागपुर. इनकी और से समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु श्री. प्रीतमकुमार राजाभोज इनको मा. डॉ. शरदजी निंबादकर ( पूर्व कुलगुरु डॉ. पंजाबराव देशमुख, कृषी विद्यापीठ अकोला) इनके हस्ते सम्मानित किया गया, श्री. दिपकजी जैस्वाल, श्री राजनजी कटकवार, श्री. राजेशजी पशीने, डॉ. बलरामजी काकुरे, श्री. ललितजी थानथराते, श्री. त्रिलोकजी शिवहरे इनके प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।