![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बालाघाट जिल्हा प्रतिनिधी/ धनेंद्र सोनगडे
बालाघाट। खैरलांजी जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर व्याप्त है। ग्राम पंचायत चिखला बांध की वर्तमान सरपंच उर्मिला देवराम मंडलेकर की बीमारी के चलते 10 अगस्त की मध्यरात्री में निधन हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र व गांव में शोक की लहर व्यक्त है। जो अपने पिछे पति देवराम मंडलेकर, पुत्र गोयल, पुत्र अनिकेत और बहु को छोड़ गईं।
ग्राम पंचायत चिखला बांध में वर्ष 2010 से 15 के बिच सरपंच पद पर पदस्थ रहें.. वर्तमान में सरपंच के कार्यकाल के करीब डेढ़ वर्ष में ग्राम में अनेकों विकास कार्य किए। मौत की ख़बर मिलते ही उनके निवास स्थान पर पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, विक्रम देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी प्रसांत मेश्राम, जिला डहरवाल कलार समाज के जिला अध्यक्ष शिवाजी बविस्ताले, सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र देशमुख, प्रकाश उके जिला पंचायत सदस्य, पत्रकार पंकज डहरवाल, सालेब्रडी सरपंच प्रतिनिधी योगेश बिठले, बीडीसी प्रतिनिधी भीमप्रकाश बोरकर, पूर्व सरपंच गोरेघाट रमन बिठले, चिखला बांध उपसरपंच मुनेश मार्को, राजेश मिश्रा सहित अन्य आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को हौसला बढ़ाया। वहीं उनके अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में परिजनों, रिस्तेदार, अतिथियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं, वहीं ग्राम चिखला बांध के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया जहां उपस्थितजनों ने बारी बारी से श्रृद्धांजलि अर्पित किए और उनकी मृत आत्मा को शांति व भगवान के श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।