![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
नागरीकों की समस्या का समाधान ही मेरा धर्म-कर्म:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम भादुटोला मोगर्राद्ध में 3.00 लाख रुपये लागत से मंजुर माता चौक-जिप स्कूल रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते एवंम तमुस अध्यक्ष मनोजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ग्राम के श्री गुड्डु नागपुरे ने कहा कि, भादुटोला मोगर्राद्ध ग्राम पर स्थानीय आमदार, जिला परिषद सदस्य किसी की भी मदत नहीं है। ग्राम की एकमात्र स्कुल में स्कुल कमरे, शिक्षक और रस्ते की कमी है। चाबी आमदार द्वारा 200-300 करोड़ के विकास कार्यों की मंजुरी की घोषणाएं सुनने में आती है, लेकिन जमीन पर विकास कार्य दिखई नहीं देते। अंततः हमने हमारे नेता माजी आमदार गोपालदासजी अग्रवाल से अनुरोध किया और उन्होंने हमें तत्काल जिप स्कुल पहुॅंच मार्ग सिमेंटीकरण के! लिये निधी उपलब्ध करायी। आमदार के पद पर न रहते हुए लोगों की अडचन को समझकर उन्होंने जो तत्काल कार्यवाही करी, उसके! लिये हम उनका हृदय से धन्यवाद देते है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, नागरीकों की समस्याओं को हल करना ही उनका कर्म-धर्म रहा है। जैसी परिस्थिती ग्राम भादुटोला में दिखाई दी, वैसी ही स्थिती गोंदिया विधानसभा के हर ग्राम में चल रही है। जिसका नुकसान क्षेत्र की जनता को भुगतान पड रहा है, लेकिन निश्चित रुप से नागरीकों की समस्या के समाधान के हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर उन्होंने ने ग्राम में सड़कों वे! निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की अतिरिक्त निधी तथा जिला परिषद के माध्यम से जल्द ही शिक्षक उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पुर्व सरपंच अनिल नागपुरे, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माधुरीताई हरिणखेडे, तालुका भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गेंदलालजी शरणागत, शिक्षण समिती अध्यक्ष चंद्रकुमार सुर्यवंशी, पुर्व उपसरपंच शिशुपालसिंग बरेले, वरीष्ठ नागरीक राधेश्याम नेवारे, सुनिलजी टेंभरे, हेमलताबाई चिचाम, रेखाबाई वुं!जाम, पस सदस्य पुर!षोत्तम उवे!, अशोक नागपुरे, सुनिल कोसरे, सर्वश्री ग्राप सदस्य सुनिताबाई नागपुरे, अनिता बिरणवार, सोनीबाई मेश्राम, अजीत बिरणवार, सुरेन्द्र बिरणवार, खेलनबाई घोरमारे, देवलाबाई रणधाये, शिवचंद बिरणवार, नरेशसिंग नैकाने, जितेन्द्र नेवरे, पुरैश सावंतकर, छोटेलाल मेश्राम, धनसिंग नैकाने, मनिराम डोंगरवार, संपतकुसराम, दर्शन पुरी, जीतु नेवारे, पु!लसिंग बाट, धीरसिंग बाट,बालगोविंद बरेले, भरत बरेले, मुकेश बाट, नारायण बाट, कमलेश नेवारे, चंद्रकिशोर बरेले, मयाराम नेवारे,चंदन बरेले, विनोद बाट, ग्यानीराम डोंगरवार, जीवन बिरणवार, दिलीप बिरणवार, तालीकराम पटले व ग्रामवासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।