![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
8 दिनों में किसानों के बकाया भुगतान के साथ-साथ डकैत धान खरीदी संस्थाओं पर भी होगी कडी से कडी कार्यवाही – पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया दि.11/08/2023:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम सिवनी में बौधविहार-श्री भजनदास पटले-सार्वजनिक मरघट रस्ता सिमेंटीकरण एवंम श्री रामु पालेवार से श्री छनीराम बिसेन के मकान तक रस्ता सिमेंटीकरण तथा ग्राम सिवनीटोला में जिला परिषद स्कुल परिसर में व्यामाम शाला बांधकामको शासन ने 15.00 लाख रुपये लागत से मंजुरी दी। निर्माण कार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते ग्राम की सरपंच सरिताबाई रविन्द्र ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ग्राम के उपसरपंच मिलिंद मेश्राम ने कहा कि, तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से सिवनी-सिवनीटोला के साथ-साथ पुरे परिसर में विकास कार्यों को गती मिली है। रोड-रस्तों के साथ-साथ तेढवा-सिवनी उपसा सिंचन योजना के माध्यम से किसानों को जहां सिंचन सुविधा देने के प्रयत्न हुए है, वहीं शासकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना से आरोग्य सेवा और शासकीय पॉलीटेक्नीक-नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना से युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देने की दिशा मे उन्होंने
कार्य कर, क्षेत्र के चहुमुखी विकास की नींव रखी है। आज हमारे ग्राम पंचायत में निर्वाचन को मात्र 6-7 माह हुए, जिसमें उन्होंने 2 माह पुर्व ग्राम सिवनीटोला में 5 लाख रुपये ग्राम अंतर्गत सड़क निर्माण के लिये मंजुर कराए है और आज पुनः 15 लाख रुपये की निधी से युवाओं के लिये व्यायाम शाला और आवश्यक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। पुर्व पंचायत समिती सदस्य जगतराय बिसेन ने कहा कि, 2019 तक क्षेत्र के विधायक रहते हुए गोपालदास अग्रवाल के माध्यम से शासन पर एक अंकुश था। शासकीय अधिकारी गलत काम करने से डरता था संस्था ने पांढराबोडी-काटी क्षेत्र के सैकडों किसानों का रब्बी धान ले लिया, लेकिन आज तक ना पावती दी, ना ही किसानों को भुगतान प्राप्त हुआ। सेंट‘ल वृषक सोसायटी और शासकीय डीएमओ कार्यालय से भी कोई सकारात्मक जवाब गत 2 माह से नहीं मिला है। आज खरीप फसलों की लागवड में किसानों को दैनंदिन आर्थिक अडचने आ रही है और वे अब साहुकारों के चुंगल में फसने की ओर अग्रसर है। गोपालदास अग्रवाल के विधायक रहते 2019 के पुर्व संपुर्ण गोंदिया तालुके में इस प्रकार की शासकीय धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों के धान खुली डकैती न देखी-न सुनी।कार्यवक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गत चार विधानसभा चुनाव में सिवनी ग्राम से वे हमेशा पीछे रहे, लेकिन जनवरी 2023 में संपन्न ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम ने उनकी पैनल को जो विश्वास और आशिर्वाद के साथ सरपंच सहित पुरे 9 सदस्यों को जीताया, वे ग्राम के प्रती आभारी है। इस अवसर पर स्थानीय नागरीकों की मांग पर उन्होंने 5 लाख रुपये लागत के सभामंडप कार्य को मंजुर कराने और जल्द ही ग्राम में 7/12 दुरुस्ती हेतु विशेष राजस्व शिवीर आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि, संस्थाओं द्वारा किसानों की लुट को हर स्थिती में रोका जायेगा। जैसी लुट सेंट‘ल वृषक सोसायटी द्वारा इस पांढराबोडी-काटी जिप क्षेत्र में की गई है,वैसी ही लुट चुटिया की धान खरीदी सोसायटी ने की है। लेकिन अब राज्य में देवेन्द्र फडणवीस की सरकार है, जो वास्तव में किसानों के प्रती संवेदनशील है और निश्चित रुप से आगामी 8 दिनों न सिर्प! किसानों का बकाया का भुगतान सरकार से करायेंगे, बल्कि इन डवै!त धान खरीदी संस्थाओं पर भी कडी से कडी कार्यवाही की जायेंगी। हर किसानको धान का चुकारा दिलाने तक हम संघर्षरत रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरंपच सरिताबाई रविन्द्र ठाकरे, उपसरंपच मिलिंद विरेन्द्रजी रामटेके अध्यक्ष तालुका भाजपा धनलाल ठाकरे, पं.स.सदस्य भुवनभाउ नागपुरे, पुर्व पं.स.सदस्य जगतराय बिसेन, पत्तेलाल हनवते ;घिवारीद्ध, बीजेपी शक्ती प्रमुख अध्यक्ष शिवनी नरेश मेश्राम, ग्रा.पं. सचिव डी.जी.फटिंग, सरपंच गिरोला प्रकाश तांडेकर, सर्वश्री ग्राम पंचायत सदस्य अमरलाल चौधरी, नामदेव कारे, नविल मरस्कोल्हे, प्रधान, आरती मानकर, कविता पटले, कविता ठाकरे, काजल बरामटेके, तंटामुक्ती अध्यक्ष सिवनी टेकाम, बीजेपी अध्यक्ष सिवनी धनलाल ठाकरे, बीजेपी युवा अध्यक्ष सिवनी महेश गोंडाणे, सामाजिक कार्यकर्ता हिरालाल मरस्कोल्हे, बीजेपी युवा अध्यक्ष दिवानजी काटेवार, बीजेपी कार्यकर्ता प्रमुख दिनदयाल उके, प्रभुजी मेश्राम, दादुराम काटेवार, मंगल तेलासे, दर्जुन मेश्राम, भुमेजी मेश्राम, चुन्नीलाल मेश्राम, भारत मेश्राम, गुलाबचंद उके, चंदनलाल उके, सुरेन्द्र शरणागत, पवन मेश्राम, भारत मेश्राम, शंकर सोनवाने, रामु मानकर, ओमप्रकाश ढोमणे, चुन्नीलाल चौधरी, सुरज पटले, छोटेलाल पटले, मुन्ना प्रधान, नामाजी प्रधान,चट्टानसिंग बन्सोड, प्रताप पटले, वुमराज पटले, लिखीलाल कटरे, कन्हैयालाल, डॉ.श्री पुरूषोत्तम ठाकरे, प्रेमलाल कटरे, हेमराज पटले, तुलसीराम हटेले व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।