![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
फुलचुर-तुमखेडा खुर्द मार्ग निर्माण की जाच एवंम दुरुस्ती के आदेश अगले माह बारिश में कमी आते ही शुरु होंगा इर्री-नवरगांव रस्ते का निर्माणकार्य
गोंदिया:-गत कुछ दिनों से इर्री-नवरगांव खुर्द रस्ते की खराब परिस्थिती और मार्ग पर यात्रीयों को हो रही असुविधा की खबरें प्रमुखता से समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुई। काफि समय तक संबंधितों द्वारा कोई दुरूस्ती कार्य नहीं किये जाने पर, स्थानीय जिप सदस्य लक्ष्मीताई तरोणे के अनुरोध पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस संदर्भ में योजना के अधिक्षक अभियंता सोनाली चव्हाण से फोन पर चर्चा कर उक्त मार्ग के दुरूस्ती कार्य को तत्काल मंजुर करने बाबत निर्देश दिये। अधिक्षक अभियंता सोनाली चव्हाण ने इस संदर्भ में PMGSY/ CMGSY विभाग के गोंदिया स्थित कार्यकारी अभियंता को जल्द योग्य कार्यवाही के निर्देश दे दिये, संपुर्ण मार्ग की दुरूस्ती हेतु करीब 2.50 करोड़ रूपये की निधी मंजुर हुई है, यह विशेष उल्लेखनीय है! साथ ही पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अधिक्षक अभियंता सोनाली चव्हाण को, गत वर्ष निर्मित फुलचुर-तुमेखडा खुर्द रस्ते पर पड रहे गड्डों और राहगीरों को हो रही अडचन से अवगत कराते हुए, मार्ग निर्माण की जांच गुणवत्ता विभाग से कराने तथा मार्ग की जल्द से जल्द दुरुस्ती बाबत अनुरोध किया है, इस संदर्भ में भी अधिक्षक अभियंता सोनाली चव्हाण ने कार्यवाही के निर्देश कार्यकारी अभियंता एवंम उपविभागीय अभियंता देशमुख को दिये है। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से अब दोनों मार्गों का पुर्ननिर्माण जल्द पुर्ण होंगा और राहगीरों को राहत मिलेंगी, एैसी संभावना व्यक्त की जा रही है।