![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया: रुपाली यादोराव उके के नेतृत्व में कलार समाज एवं छोटा गोंदिया की क्षेत्रीय जनता ने किया नाना पटोले जी पूर्व अध्यक्ष विधानसभा महाराष्ट्र का स्वागत एवं अभिनन्दन । स्वागत में तलवार बाज़ी की कला भी बच्चों द्वारा दिखाई गई। सहस्त्र बाहु भगवान की छाया चित्र पर माल्यार्पण नाना भाउ द्वारा किया गया क्षेत्रीय जनता उनके आगमन पर बहुत प्रश्न हुए भाऊ के स्वागत के लिए रूपाली यादोराव उके की पूरी टीम ने जगह जगह पर स्वागत किया स्वागत समारोह को सफल बनाने के लिए अपनी टिम के सद्स्य दीपक यादोराव ऊके,मीना मेश्राम, वंदना पिपलेवार, शारदा सोनकंवरे, कविता लिचड़े, पूनम मेश्राम, रचना शेंडे, ममता उके, जोशना मेश्राम, दीक्षा दहाके, संगीता उके, विजय कावड़े, मुकेश शिंदे ,दिनेश फरकुंडे, सतीश दखने,सूर्यभान मेश्राम, तुषार उके, अंकुश सर, जया कुमारी, तुषार कमल पशिने तुमसर, एवं कलार समाज के लोगो का व क्षेत्र के लोगों का आभार किया। समय पर पहुंचे भाउ का ढोल नगाड़े, आतीश बाजी से भव्य स्वागत किया गया।