
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया: समस्त कलार एकता मंच गोंदिया के तरफ से दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को होगा युवक युवति परिचय सम्मेलन इस सम्मेलन के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी विजय कुमार कावडे ने इंडियन हेडलाइंस को बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक युवती परिचय सम्मेलन कराया जा रहा है इस सम्मेलन में विशेष रूप से युवक युवती आमने-सामने बैठकर अपनी जानकारी साझा करेंगे और अपना जीवनसाथी चुनने में एक दूसरे को मदद करेंगे!
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
सर्वप्रथम राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना की जाएगी उसके उपरांत कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का सम्मान किया जाएगा फिर युवक युति परिचय सम्मेलन का शुभारंभ होगा परिचय सम्मेलन होने के बाद अल्पोआहार की व्यवस्था भी की गई है विजय कुमार कावडे ने सभी से अनुरोध किया है कि कलार समाज के ज्यादा से ज्यादा बांधवगन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करे!
कार्यक्रम स्थल: श्री निर्मल सई मैरिज ब्यूरो कंसलटेंसी बमलेश्वरी कॉलोनी परिसर आमगांव रोड फूलचुर गोंदिया.





Total Users : 880467
Total views : 6484722