![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया दि.13/09/2023: गोंदिया के सुप्रसिऋ सेठ शंकरलाल अग्रवाल परिवार द्वारा 16 से 23 सितम्बर तक राष्टिय कथा व्यास पूज्य श्री अतुलजी महाराज रामायणी की ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन स्थानीय प्रताप लॉन, मनोहर चौक में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत के कथा वाचक पूज्य श्री अतुलजी महाराज रामायणी श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ के प्रथम दिवस 16 सितम्बर को भागवत महात्म्य एवंम गौकर्ण उपाख्यान, द्वितीय दिवस 17 सितम्बर को शुकदेवजी का मंगलाचरण, ब्राम्हण्ड वर्णन एवंम वराह चरित्र, तृतीय दिवस 18 सितम्बर को सती चरित्र, धु्रव चरित्र, प्रभु चरित्र एवंम अजामिल उपाख्यान, चतुर्थ दिवस 19 सितम्बर को प्रल्हाद चरित्र, वामन चरित्र, श्रीराम चरित्र एवंम श्रीकुष्ण जन्मोत्सव, पंचम दिवस 20 सितम्बर को माखन चोरी, बाल लीला, गोवर्धन लीला एवंम छप्पन भोग, षष्ठम दिवस 21 सितम्बर को महारास, वध, गोपी उध्दव संवाद एवंम श्रीकुष्ण रुक्मणी विवाह, सप्तम दिवस 22 सितम्बर को सुदामा चरित्र एवंम परीक्षित मोक्ष, अष्टम दिवस 23 सितम्बर को गीता पाठ का वाचन करेंगे। 23 सितम्बर को ही पुर्णाहुती संपन्न होगी। इस अवसर पर सभी श्रऋालुओं से उपस्थित रहकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण लाभ लेने का अनुरोध पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुर्व नप सदस्य महेशकुमार अग्रवाल, संचालक सुरेशकुमार अग्रवाल एवंम राजकुमार अग्रवाल ने किया है।