![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
गोंदिया दि.20/09/2023: गोंदिया के सुप्रसिऋ सेठ शंकरलाल अग्रवाल परिवार द्वारा 16 से 23 सितम्बर तक, राष्टिय कथा व्यास पूज्य श्री अतुलजी महाराज रामायणी की ओजस्वी वाणी में, स्थानीय प्रताप लॉन्स, गोंदिया में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में आज कथा के षष्ठम दिवस 21 सितम्बर को महारास, वंस वध, गोपी उध्दव संवाद एवंम श्रीकुष्ण रुक्मणी विवाह आदि पर पुज्य श्री अतुलजी महाराज दोपहर 3.00 बजे से 6.00 बजे तक प्रवचन देगें। उपरांत प्रभु श्रीकुष्ण-श्री रुकमणी का पावन विवाह संपन्न कराया जायेंगा। इस अवसर पर सभी श्रऋालुओं से उपस्थित रहकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण लाभ लेने का अनुरोध पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, महेशकुमार अग्रवाल, उबास संचालक सुरेशकुमार अग्रवाल एवंम राजवु!मार अग्रवाल ने किया है।