![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से दिसंबर तक शुरु हो जायेंगा नवीन रेल्वे उड़ानपुल का कार्य-प्रफुल गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया दि.08/10/2023:- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयासों से प्रभाग क्रं.07 में 10 लाख रुपये लागत से मंजुर जे.एम. स्कुल- LIC आफीस बिल्डिंग तक रस्ता सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधी सुपुत्र प्रफुलजी अग्रवाल के शुभ हस्ते, पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पुर्व पार्षद जायसवाल, पुर्व पार्षद श्रीमती शिलु राकेश ठाकुर की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए पुर्व नप उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि, विगत 2 वर्षों से नगर परिषद का चुनाव स्थगीत है और जनप्रतिनिधीयों की कार्यकारणी के अभाव में शहर के विकास कार्य ठप्प पड़े है। गांधी प्रतिमा जैसे नगर के हृदयस्थल कि सडके गड्डों से पटी है,लक्ष केवल ठेकेदारी प्राप्ती में लगे होने से प्रशासन निकुंश हो चला है, एैसी परिस्थिती में हमने पुर्व विधायक गोपालदासजी अग्रवाल से अनुरोध कर वॉर्ड में आवश्यक कार्यों से अवगत कराया और हर्ष की बात है कि, आज उनके प्रयत्नों से उक्त सडक के निर्माण का मार्ग पशस्त हुआ है।निर्माणकार्य के भुमिपुजक प्रफुलजी अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया गोपालदासजी अग्रवाल कि जन्मभुमी है और उनका इस क्षेत्र से विशेष लगाव है। भले ही गत विधानसभा चुनाव में कुछ विशिष्ठ परिस्थितीया बनी और विधानसभा चुनाव में नकारात्मक नतीजे प्राप्त हुए, लेकिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिये वे हमेशा प्रयासरत रहे। गोंदिया शहर के जर्जर रेल्वे उडानपुल के निर्माण हेतु उन्होंने 2019 में नवीन पुल निर्माण कार्य को मंजुरी दिलाई 4 वर्षों के लंबे कार्यकाल में उक्त पुल को पुरा तोड़ने का कार्य नहीं कर सके, जिससे पुल का नवनिर्माण आज तक प्रलंबित था। गत माह उन्होंने गोंदिया के सा.बा.विभाग से लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस केस्तर तक उक्त मुद्दे को उठाया और हर्ष की बात है कि, पुल के नवनिर्माण की निविदा प्रक्रीया अंतिम चरण में है। दिसंबर से संभवतः नवीन पुल के निर्माण का कार्य भी वे शुरू करायेंगे और नागरीकों के लिये हर आवश्यक सुविधा शासन से खीचकर लाई जायेगी। प्रमुख रुप से शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, महामंत्री मनोज पटनायक, अंकित जैन, कैलाश गोरेलालजी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रामशंकर शर्मा, नरसिंह गहरवार, गोपाल शर्मा, अमित इटानकर, चंदु अग्रवाल, जुनेजा सर, दिपक मालगुजार, विक्की शर्मा, लिचडे सर, लाला माधवानी, विक्रांत मिश्रा एवंम जे.एम.स्कुल संचालक शेर, बैस सहित वॉर्ड के नागरीकगण उपस्थित थे।