



प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
जिला प्रमुख पंकज एस यादव ने किया महापुरुषो को अभिवादन
प्रतिनिधी/गोंदिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माजी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन शिवसेना जिला कार्यालय गोंदिया में किया गया था. जिला प्रमुख पंकज यादव ने महापुरुषो के प्रतिमाओ को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया. उपस्थित पदाधिकारीयो ने भी प्रतिमा का पूजन किया. जिला प्रमुख पंकज यादव ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री के प्रेरक विचार का अनुसरण करते हुए समाजसेवा करने का आवाहन किया. दरम्यान पंकज एस यादव जिला प्रमुख शिवसेना, राजेश कनोजिया शहर प्रमुख, संजू समशेरे तालुका समन्वयक, संजय बिसेन, उप तालुका प्रमुख, माही बंजारे प्रसिद्धि प्रमुख, विलास रंगारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.