![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया:- श्री मारवाडी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में श्री राजस्थानी महिला मंडल गोंदिया द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया था। गणेश नगर स्थित सर्वस मैदान के प्रांगण में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मॉं दुर्गा की आरती व नमन कर मॉं शेरावाली के जयकारे लगाए एवं रास गरबा की ज्योत प्रज्जवलित की। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, सामाजिक व संकस्ति की धरोहर को संजोए रखने के लिये एैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। नवरात्रि के पावन पर्व पर जगत जननी मॉं जगदंबा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृऋि प्रदान करें। इन शुभकामनाओं के साथ नवरात्रि के पावन पर्व पर माता के भक्तों को बधाई दी। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, मारवाडी युवक मंडल के अध्यक्ष महेश गोयल, संस्था के सचिव रितेश अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्षा रश्मि खंडेलवाल, सचिव भावना खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष कल्पना भालोटिया, उमादेवी अग्रवाल, गांधी प्रतिमा दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, देवेन्दनाथ चौबे, अशोक अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, राजु अग्रवाल, सुनील अग्रवाल अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गांधी प्रतिमा चौक, जिला परिषद अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दुर्गा उत्सव, लायन्स क्लब द्वारा जे एम स्कुल मैदान पर आयोजित गरबा कार्यक्रम, शास्त्री वॉर्ड, छोटा गोंदिया, हनुमान नगर रिंग रोड, श्रीटॉकीज चौक, ब्राम्हण मोहल्ला आदि दुर्गा उत्सव पंडालों में भी भेंट देकर उपस्थितों को नवरात्री की शुभाकामनाएं दी।