![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
छह गाँव में 74 करोड़ राशि के विकासात्मक कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास..
गोंदिया।- मुझे जनता ने अपार प्रेम और विश्वास के साथ 2019 में चुनकर दिया, ताकि मैं उनके हर संकट, हर कार्य में सहयोग करूँ। मेरा दायित्व है कि जो भरोसा जनता का मुझपर है उसपर खरा उतरु। इसी संकल्पना के साथ मैं जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहा हूँ।
उक्त प्रतिपादन जनता की पार्टी के संस्थापक व क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने 74 करोड़ रुपयों की राशि से किये गए व किये जा रहे कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में व्यक्त किये।उन्होंने गोंदिया विधानसभा के ग्राम इर्री, नवरगाव कला (खुर्द), लहीटोला, लोहारा, गिरोला (पा.), घिवारी गाँवों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हमारे भूमिपूजन कार्यक्रम का मतलब काम की शुरुवात होता है।
उन्होंने कहा, पहले के विकास पुरुष को क्षेत्र की जनता ने 27 साल दिए पर उनके कार्य प्रासंगिक रहे है। प्रासंगिक इसलिए चूंकि ऐसे अनेक जगहों पर देखा गया जहाँ बोर्ड तो लग गए पर कार्य का ठिकाना नही रहा। आज भी वे पुरूष ग्रामों में कुदाल मारते दिखायी दे रहे है। हमारे प्रयासों से मंजूर कार्यो को अपना बता रहे है।
बड़ा हास्यास्पद है कि जो व्यक्ति 27 साल जनप्रतिनिधि रहा, वो आज भी ग्राम पंचायतों के कार्यो को अपना बताकर भूमिपूजन कर रहे है। झूठा श्रेय लेकर वाट्सएप यूनिवर्सिटी में सक्रियता निभा रहे है। उन्होंने आगे कहा, मेरा दावा है कि हमनें जो दो सालों में विकास कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया, वो पिछले 27 सालों में नही हुआ है। लोग कहते है कि हमनें एक साथ अपने गाँव में करोड़ो के कार्य पहले कभी नहीं देखे। हर गाँव में कृषि गोदाम, महिलाओं के लिए आधुनिक महिला भवन राज्य में पहला मॉडल है जो सिर्फ गोंदिया क्षेत्र में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान चाबी संगठना के पदाधिकारियों में पंचायत समिति सभापति मुनेश रहांगडाले, कृऊबास सभापति भाऊराव ऊके, कृऊबास संचालक छत्रपाल तुरकर, जिप सदस्या आनंदा वाढीवा, वैशाली पंधरे, कृऊबास संचालक जीतेश टेंभरे, मोहन गौतम, बारलिंगेताई, विक्की बघेले, सहित सभी ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, चाबी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।