![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि /पांगोली नदी पुनरूज्जीवन :- समाजोन्नती बहु.ग्रामीण व शहरी विकास संस्था, गोंदिया और पांगोली नदी बचाओं अभियान क्रांती समिती, जिल्हा- गोंदिया ईनके माध्यम से सन 2015 से गोंदिया जिल्हे की जीवनदायिनी पांगोली नदी पुनरूज्जीवन, संवर्धन और संरक्षण का विषय उठाया जा रहा है. जिल्हा प्रशासन और जनप्रतिनिधीयों का ईस ओर ध्यानाकर्षण किया जा रहा है.ईस विषय पर जन आंदोलन, जनमत तयार करने का सफल प्रयास किया जा रहा है. परिणामस्वरूप माह- आँक्टोंबर, 2022 मे पांगोली नदी पुनरूज्जीवन हेतू डी.पी.आर. बनाने मा.श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार , तत्कालीन पालकमंत्री, गोंदिया जिल्हा ईन्होने रु. 10 लाख जिल्हा नियोजन समिती के माध्यम से मंजुर हुये. म्रदा व जलसंधारण विभाग ने टेंडर निकाल कर पांगोली नदी के उगम से संगम तक नदी का सर्वेक्षण कर डी.पी.आर. बनाने नागपूर की एक एजेंसी नियुक्त की. ईस एजेंसी ने नदी का सर्वे कर मार्च, एप्रिल, 2023 के आसपास लगभग रू.44.00 कोटी का नदी उगमस्थल ग्राम -तेढा, ता.गोरेगाव से बाघ नदी मे नदी के संगम स्थल- छिपीया ता.गोंदिया तक लगभग 70 कि.मी. नदी प्रवाह क्षेत्र के गहराईकरण सहीत अन्य आवश्यक कामों का डी.पी.आर. बनाकर संबंधित विभाग को सौपा. संबंधित विभाग ने यह डि.पी.आर. प्रस्ताव बनाकर मा. अधिक्षक अभियंता, नागपूर ईस सर्कल आँफिस को भेजा. सर्कस आँफिस ने ईस प्रस्ताव मे त्रुटी निकाली. संबंधित विभाग ने त्रुटी की पुर्तता कर पुन: सर्कस आँफिस को प्रस्ताव भेजा है. अभी यह पांगोली नदी पुनरूज्जीवन का प्रस्ताव सर्कस आँफिस , नागपूर मे प्रलंबित है. शासन की ओर नहीं गया है. पांगोली नदी पुनरूज्जीवन का विषय अभी भी प्रलंबित है. जिल्हे जनप्रतिनिधी ईस महत्त्वपूर्ण विषय पर उदासीन है. पांगोली नदी पुनरूज्जीवन की आवश्यकता आज भी प्रशासन , जनप्रतिनिधी के समझ से परे है.
श्री तिर्थराज ते. उके, संयोजक, पांगोली नदी बचाओं अभियान क्रती समिती, जिल्हा-गोंदिया.