![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बिरसी के तोडे गये मकानों का मुआवजा दिलाये जनप्रतिनिधी- पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
कामठा-परसवाडा मार्ग पर चल रहा यातायात केवल गोपालदास अग्रवाल की देने -परसवाडा उपसरपंच संतोष हनवते
गोंदिया: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! प्रयत्नों से ग्राम परसवाडा में 5.50 लाख रूपये लागत से निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर के सामने चावडी एवंम श्री शिवमंदिर से श्री रमेश अंबुले के मकान तक रस्ता सिमेंटीकरण व 10 लाख रूपये लागत से नाली बांधकाम वे! कार्यों को मंजुरी मिली। सभी निर्माणकार्यों का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिप सदस्य रितेश मलघाम, ग्राम की सरपंच रेखाबाई पारधी, उपसरंपच संतोषजी हनवते, कामठा उपसरपंच सावलरामजी महारवाड़े, की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए उपसरपंच संतोष हनवते ने कहा कि, गोपालदासजी अग्रवाल ने परसवाडा ग्राम में अनेकों रचनात्मक कार्य किये। कोचेवाही-परसवाडा मार्ग एवंम पुल निर्माण, झिलमिली में भव्य बिजली उपवे!न्द्र की स्थापना, ग्राम में समाजभवन, अनेकों चावडीया, पेयजल पुर्ती योजना उनके प्रयत्नों से संभव हुई। जब 10 साल पहले एयरपोर्ट द्वारा कामठा-परसवाडा मार्ग को बंद कर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा था, तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल ने एयरपोर्ट विभाग को पहले कामठा-परसवाडा का पर्यायी मार्ग बनाकर देने के बाद ही, वर्तमान मार्ग पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने को बाध्य किया, जिसका परिणाम है कि, आज तक नागरीकों के लिये कामठा-परसवाडा मार्ग खुला है और नागरीकों की यात्रा आज भी निर्बाध हो रही है। एैसे अनेकों विकास कार्य गोपालदास अग्रवाल ने इस क्षेत्र में किये और आज भी उनके विकास कार्य बोलते है। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, राजनीति वे! माध्यम से क्षेत्र को विकास की राह पर आगे बढ़ाना हमेशा उद्देश रहा है। क्षेत्र वे! युवा हमारी धरोहर है और संतोष हनवते, डॉ.जगदिश पारधी, धनजंय दोनोडे और ग्राम पंचायत सदस्य जतपेले, राहुल भावे जैसे युवाओं को हमने राजनीति में आगे लाने का काम किया है। वहीं युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण निःशुल्क प्राप्त हो इस दृष्टि से शासकीय मेडीकल कॉलेज, पॉलीटक्नीक कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थाएं स्थापित कराये। एयरपोर्ट निर्माण के समय प्रकल्पग्रस्त किसानों को योग्य मुआवजा दिलाने के लिये शासन से सत्त संघर्ष कर पुर्नवसन पैकेज को केन्द्र सरकार से मंजुरी दिलाई। लेकिन 2019 के चुनाव के बाद वर्तमान के उन गौर-गरीब मकानधारकों को भी मुआवजा दिलाया जाना था, लेकिन वर्तमान में विधायक न रहते हुए भी उन मकानधारकों को इस परिसर के विकास के लिये हर संभव प्रयत्न किये जायेंगे।