![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/गोंदिया महामानव, क्रांतीवीर धरती आबा, जननायक भगवान बिरसा मुंडाजी के जयंती के अवसर पर महामानव क्रांतीवीर बिरसा मुंडा स्मारक समिती के सौजन्य से ग्राम चुटिया में आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी, गोंदिया के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने भगवान बिरसा मुंडाजी को नमन करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके द्वारा रचे गए कीर्तिमान को जनता के समक्ष रखा और संक्षिप्त में बताते हुए कहा की ब्रिटिश शासको से मुक्ती दिलाने के लिए स्वतंत्रता की जंग लढनेवाले जननायक बिरसामुंडाजी थे जिन्होंने कम उम्र में आदिवासी समुदाय और भारतीयो को ब्रिटिश काल से मुक्ती दिलवाने के लिए जंग की शुरुवात की थी वह प्रकृती के पूजक भी थे और उन्होंने आदिवासी समुदाय को संगठित करने का कार्य किया ऐसा चुटिया में आयोजीत कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी, गोंदिया के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता ने कहकर संबोधित किया.
इस दरम्यान निलमजी हलमारे, मोहनजी गौतम, सरपंच कैलाशजी गजभिये तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,