![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के गोंदिया बिरसी हवाई अड्डे आगमन पर, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों की ओर से उनका
स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र में अपेक्षित विकास योजनाओ तथा जिले भाजपा संगठन कार्यो से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व अलौकिक है और उनकी लोककल्याण की कार्यशैली से वे सीधे आमनागरिक से जुड चुके है, उनसे मुलाकात एवम् चर्चा का अवसर निश्चित रूप से हर्ष की बात है।