![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया प्रतिनिधि/ दिनांक 17.11.2023 को हिंदूह्रदय सम्राट श्रद्धेय मा.बालासाहेब ठाकरे इनके स्मृतिदिन पर जिला शिवसेना कार्यालय में अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सभा को संबोधित करने का सौभाग्य मुझे मिला। हिंदूह्रदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे और उनके विचारों को याद किया गया और उनके विचारों पर ही शिवसेना पार्टी आगे कार्य करेगी । और उनके विचारों पर ही विधानसभा चुनाव लडेंगी। और भी अन्य विषय पर चर्चा कि गई। जिसमे कार्यक्रम मे शिवसेना जिल्हा प्रमुख पंकज एस.यादव, उपजिल्हा तेजराम मोरघडे, सोनु चन्द्रवंशी युवासेना समन्वयक, कविता ताई चौहान महिला आघाड़ी शहर संघटीका, संजु समसेरे तालुका समन्वयक, अनिल कुमार मेश्राम कामगार सेना अध्यक्ष, शिवसेना अल्पसंख्यक जिल्हा महासचिव जुबैर खान, सौरभ बोरकर, हरिष तुल्सकर, महिला आघाड़ी, युवासेना, अल्पसंख्यक सेना, कामगार सेना, ऑटो यूनियन व समस्त आजी माजी पदाधिकारीगण व शिव सैनिक उपस्थित थे।।
व साथ ही अनेकों महिलाओं व युवाओं ने स्वेच्छा से शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पक्ष में प्रवेश किया। ।
।।। जय महाराष्ट्र
????????????????????????