![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
ग्राम रतनारा में लोकेश कल्लू यादव के हस्ते कब्बडी टूर्नामेंट का उद्घाटन संपन्न
प्रतिनिधी/गोंदिया गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतनारा में जय बजरंग क्लब द्वारा १ दिवसीय पौढ़ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस निमित्त गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पंकजजी यादव के प्रतिनिधी के तौर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गोंदिया विधानसभा प्रमुख लोकेश कल्लू यादव उपस्थित थे उन्होंने दरम्यान सभी कबड्डी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी साथ ही संक्षिप्त में संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ शरीर के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है खेल के आयोजन होते रहना चाहिए और इसमें युवाओ ने भी सहभाग करना चाहिए ऐसा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गोंदिया विधानसभा प्रमुख लोकेश कल्लू यादव ने कहा.
इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गोंदिया विधानसभा प्रमुख लोकेश कल्लू यादव अल्प संख्यक उपजिलाध्यक्ष शाहरुख पठाण और रतनारा के सरपंच सतीश दमाहे और अन्य नागरिकगण तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.