![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कोजागिरी के अवसर पर आयोजित परमात्मा एक के जागरण उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में हुए शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव
प्रतिनिधी/गोंदिया गोरेगांव तालुका के ग्राम पुरगांव में कोजागिरी के पावन पर्व पर बाबा जुमदेवजी इनका जागरण कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे प्रमुख अतिथि पंकज एस यादव, शिवसेना जिला प्रमुख इन्हें आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर संक्षिप्त में पंकज यादव इन्होने जनता को संबोधित किया. जिसमे उन्होंने कहा की संसार में यदी कोई सबसे बड़ा धर्म है तो केवल मानवता का धर्म है.साथ ही बाबा जुमदेव जी द्वारा बताए गए मार्ग पर हमें चलना चाहिए व्यसन मुक्त होना चाहिए उनके बताये गए मार्ग से जीवन में सुधार आता है और एक नया जीवन व्यतीत करते है. समाज में जाती मतभेत की भावना नही होना चाहिए सभी ने समान भाव से व्यवहार करना चाहिए क्योकी इस संसार में इंसान ही इंसान के समय पर काम आता है ऐसा पंकज एस यादव, शिवसेना जिला प्रमुख इन्होने कहा.
इस अवसर पर पंकज एस यादव शिवसेना जिला प्रमुख माजी सरपंच दसाराम चौहान, नामदेव नाइक सरपंच, आदेशभाऊ फुले, धीरजकुमार गेडाम सर, रावेभाऊ राउतकर, थानसिंह रहांगडाले, गीताबाई बोळने, लक्ष्मीबाई रहांगडाले, मितारामजी कोठेवार, जे.के.रहांगडाले इत्यादी साथ ही बड़ी संख्या में सेवक और सेविका उपस्थित थे.