![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
महाराष्ट्र की सरकार के उदासीनता से शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव के नेतृत्व में अनेको ने किया प्रवेश
प्रतिनिधी/गोंदिया महाराष्ट्र की सरकार के उदासीनता के वजह से महाराष्ट्र की जनता त्रस्त होते दिखाई दे रही है.आए दिन अनेक प्रकारों के नियम कायदे लगातार लगाए जा रही है. जिसके वजह से जनता को काफी दिक्कत और बेरोजगारी की संख्या और बहुजन ओबीसी समाज को न्याय से वंचित कर उनके हक़ का हनन महाराष्ट्र की सरकार कर रही है.न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी उनके मांग पर नजरअंदाज किया जा रहा है.महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार ने कोरोना जैसे भीषण संकट में जनता को संकट में नही आने दिया. मा.ना.श्री.उद्धवसाहेब बालासाहेब ठाकरेजी ने अपनी प्रकृती ख़राब होने के बावजूद भी जनता की सेवा में जुटे रहे. ऐसा पंकज एस यादव जिला प्रमुख शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा.
कोरोना जैसे भीषण संकट में अस्पतालों में किसी भी प्रकार की समस्याओ को निर्माण नही होने दिया.मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी इस अभियान के तहत सभी जनता की देखभाल की और सभी को न्यायपूर्व भूमिका दिलवाई.परंतु आज की भूमिका में जनता को उनके ही हक़ अधिकार से महाराष्ट्र की सरकार छीन रही है.संपूर्ण भारत में बड़ी संख्या में ओबीसी समुदाय है और उनकी जनगणना नही की जा रही है आरक्षण नही दिया जा रहा है. महापुरुषों के संकल्पनाओ पर पानी फेरकर सब पढ़े सब बड़े सभी पढ़े लिखे होना चाहिए जिसके लिए महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर इन्होने संघर्ष किया साथ ही और भी महानुभावों ने इसके लिए प्रयत्न किये परंतु महाराष्ट्र की अभी की जुमलेबाजी सरकार ने सरकारी स्कुल को किसी ठेकेदार के हाथो सौंपने का जिम्मेदारी ली है. साथ ही दिवाली का समय आ चूका है लेकिन अभी तक किसान के हातो निराशाजनक स्थिती है उनके फसल को अच्छा दाम नही मिल पा रहा है धान खरेदी केंद्र शुरू नही हो पाए है. जिसके वजह से जिले की जनता ने सरकार के खिलाफ में नाराजगी व्यक्त की है. ऐसा भी पंकज एस यादव जिला प्रमुख शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा.
हाल ही में गोंडीटोला घिवारी के अनेको ने पक्षप्रवेश किया और साथ ही किडगीपार से तालुका संघटिका संघटिका श्रीमती प्रेमसागर लिल्हारे इनकी प्रमुख उपस्थिति में रवि बावने,अश्विन कावडे, मुकुंद बिसेन, कमलेश पटले, विक्की पटले, विवेक माहुले, हितेश गौतम, विशाल टेंभरे, कपिल राजेंन्द्र टेंभरे, बिट्टू ह्रुदयकुमार शरणागत, गिरीश चौहान, अनुराग शरणागत, जितेन्द्र पटले, कृष्णा गणेश कावडे, जितेन्द्र पटले, कृष्णा गणेश कावडे, अतुल पटले,लोकेश बघेले, पंकज पटले, श्याम्कला टेंभरे, सुरेश बावने, काँटा उमाशंकर गौतम, खेलनबाई बघेले, नितेश मोहारे, पंकज बावने इत्यादी ने महाराष्ट्र की सरकार को नकारते हुए जिला प्रमुख पंकज एस यादव शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेतृत्व मे इस पक्ष में प्रवेश किया है.