![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया: वर्तमान युग आधुनिकीकरण का युग है, मोबाईल फोन से लेकर सरकारी कार्यप्रणाली में भी आधुनिकीकरण हो रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत का कारोबार तक कम्प्युटर के माध्यम से होने लगा है, एैसी परिस्थिती में हमारे झाडीपट्टी क्षेत्र की लोककला की मंडई मेलों में भी समय के साथ आधुनिकीकरण देखा जा रहा है। हर्ष की बात है कि, लोककला वे! साथ-साथ आधुनिक आर्वे!स्ट‘ा भी इन मेलों का हिस्सा बन रहे है। ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम गंगाझरी में आयोजित दिपावली ताजी मंडई मेला के सांस्वृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।ग्राम के सरपंच सोनुजी घरडे ने कहा कि, गोपालदासजी अग्रवाल भाजपा में है, लेकिन इस पुरे परिसर पर उनका अभिन्न प्रेम है। आज विधायक न होते हुए भी उन्होंने हमारे अनुरोध पर गंगाझरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 3 करोड़ रुपये लागत के सड़क, समाज भवन, वाचनालय आदि आवश्यक मुलभुत कार्यों को मंजुरी दिलाई, जिसके लिये ग्राम पंचायत आभारी रहेंगी।पुर्व जिप सभापती रमेश अंबुले ने कहा कि, दांडेगांव, एकोडी, गंगाझरी सहित इस पुरे परिसर में गोपालदासजी अग्रवाल के समर्थकों की कमी नहीं है और वे आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः प्रचंड बहुमतों से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुॅंचे, इस क्षेत्र की आवाज की पुनः बुलंद करें, एैसी हम सबकी शुभकामनाए है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुर्व जिप सभापती रमेश अंबुले, महेश बन्सोड, सरपंच सोनुभाऊ घरडे, खर्रा सरपंच विकास शंेद्रे, मजितपुर सरपंच नेत्रपाल आंबेडारे, खडबंदा सरपंच द्वारकाप्रसाद साठवने, गोपेश सोनवाने, डॉ.दुर्गेश कोल्हारे, निलकंठ गायधने, टेकसिंग पुसाम, संतोष गायधने, दिलीपभाउ! ठाकरे, नरेश उईके पंकज मेश्राम,नरेशकुमार असाटी, सेविकाबाई आगासे, निर्मलाबाई मरस्कोल्हे, बिंदाबाई उईके, रामसिंगजी पंधरे, मायाबाई बघेले, लक्ष्मीबाई उपवंशी, महेन्द्र धुर्वे, राजेश कटरे, देवकाबाई वरकडे, शकुन्तलाबाई मडावी, मुन्ना सव्वालाखे, भक्तम लिल्हारे, किशनलाल मरस्कोल्हे, किशोर मेश्राम, सुर्यप्रकाश उईके, विष्णुदयाल बिसेन, रामुभाउ! आंबेडारे, डॉ.गौतम लिल्हारे, संपतराव चौरागडे, रुपेन्द्र भांडारकर, हेतसिंह नागभिरे, यशवंत भलावी, रमेश मडावी, लोकराम बबरिया, नुतन नागभिरे, राजु चिचखेड, रोकडे सर, ब्रम्हराज बबरीया, नरेन्द्र लिल्हारे, भोजराज मरस्कोल्हे, अनिल घरडे, जितु सुखदेवे, छत्रपाल नागभिरे, कलामभाई शेख, छगन लिल्हारे, लक्ष्मण बोरकर, गोविंदभाउ! बावनकर, पुरुषोत्तम भदाडे, महेश भदाडे व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।