![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
खरीफ की धान फसल को इस वर्ष 20 हजार रुपये हेक्टरी बोनस -पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया:- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ हमारा ये झाडीपट्टी क्षेत्र लोककला और संसाधनों से समृध्द है। क्षेत्र की लोककला एवम् संस्वृ!ती को आज इंटरनेट, व्हॉटसप और पे!सबुक वे! युग में भी जिवंत रखने का माध्यम है। जब टी.वी. एवम् अन्य संचार माध्यमों की पहुॅंच देश वे! ग्रामीण अंचल में नहीं थी, उस समय खरीफ के बाद दिपावली का उत्सव मनाने हेतु मनोरंजन वे! माध्यम वे! साथ-साथ जनजागृती फैलाने में मंडई मेलों का प्रभावी उपयोग हुआ। आमंत्रित जनप्रतिनिधीयों को ग्राम की समस्याओं से अवगत कराने का भी यह बेहतरीन मंच है, ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम सिवनी में सार्वजनिक मंडई मेला उत्सव समिती द्वारा आयोजित रिमीक्स ग्लोशरी जागरण एवं आर्वे!स्ट‘ा एवंम झाकियां के उत्सव शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।उन्होने आगे कहा कि, गोंदिया जिले की अर्थव्यवस्था वृ!षी आधारित है, और मुख्य व्यवसाय खेती का है। इसीलिये बाघ नदी के पानी से समृध्द इस क्षेत्र में हमने तेढवा-सिवनी उपसा सिंचन योजना का निर्माण कराया और योजना का नाम ग्राम सिवनी के नाम पर रख ग्राम को योग्य सम्मान दिलाने का प्रयत्न किया। क्षेत्र की सिंचन की समस्या को सुलझाने के लिये मैं सदैव प्रयत्नशील हुॅं। हमने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवंम उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को धान खरेदी के न्द्रों पर किसानों के साथ होती डवै!ती से अवगत कराया है और जिसतरह शासन ने धान को शासकीय खरेदी वे!न्द्र पर बेचने की बाध्यता से मुक्त कर गत वर्ष 15 हजार र!पये हेक्टरी बोनस सभी किसानों को दिया था, इस वर्ष हमने शासन से 20 हजार र!पये हेक्टरी बोनस देने का अनुरोध किया है, जिसे देवेन्द्र फडणवीस ने मान्यता देते हुए 20 हजार र!पये हेक्टरी धान पर बोनस देने पर सहमती दी है। दिसम्बर के दुसरे सप्ताह में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार द्वारा 20 हजार र!पये हेक्टरी बोनस की घोषणा की जा रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन, सिवनी सरपंच सरिताबाई ठाकरे, समाज कल्याण सभापती पुजा अखिलेश सेठ, पंस सभापती मुनेश रहांगडाले, पशुसंवर्धन सभापती सोनु वु!थे, पस उपसभापती निरज उपवंशी, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट मुवे!श शिवहरे, कॉग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पु गुप्ता, राष्ट‘वादी युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष वे!तन तुरकर, युवा सेना प्रमुख त्र!ष मिश्रा, मदन चिखलोडें, भाउ!राव उवे!, जिप सदस्य शांताबाई देशभ्रतार, पस सदस्य शशिबाई कटरे, निलज सरपंच सोमेश्वर हरिणखेडे, घिवारी सरपंच सुग्रताबाई प!रवुं!डे, उमरी सरपचं, निखिल पागोडे, सिवनी उपसरपंच मिलींद रामटेवे!, सर्वश्री ग्राप सदस्य उर्मिला प्रधान, अमरलाल चौधरी, ननि मरस्कोल्हे, नामदेव कारे, काजलबाई रामटेवे!, कविताताई पटले, कविताताई ठाकरे, आरती मानकर सहित मेला कमेटी के सदस्य व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।