![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोंदिया : पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने कहा कि डॉ. बाबासाहब के सर्वसमावेशी संविधान की वजह से ही आज देश सामाजिक व आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है. बाबासाहब ने संविधान में मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी. जिससे आज ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक लोकतांत्रिक मूल्यों पर देश आगे बढ़ रहा है. पड़ोसी पाकिस्तान में आजादी के 75 वर्ष में लोकतंत्र की हत्या हुई है. सैनिक शासन इसलिए रहा क्योंकि पाकिस्तान का संविधान बनाने के लिए डॉ. आंबेडकर जैसे व्यक्तित्व की कमी रहा. डॉ. बाबासाहब का संविधान निश्चित रूप से हर देशवासी के लिए पूजनीय ग्रंथ है. वे दासगांव खुर्द में आयोजित धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस, संविधान दिवस व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित संगीतमय समाज प्रबोधन दुय्यम शायरी कार्यक्रम के शुभारंभ
कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते विशाल अग्रवाल एवं मंचासीन अतिथि. मौके पर बोल रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष दुर्याधन गजभिये, जि.प. पशु संवर्धन सभापति रुपेश कु कुथे, बबलू क बबलू कटरे, पूर्व जि.प. सदस्य रुद्रसेन खांडेकर, गोंदिया तहसील भाजपा ओबीसी सेल अध्यक्ष शैलेष तुरकर ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.बी. ताजने, पुरुषोत्तम अहेरकर, पंकज यादव, लोकेश यादव, राजेश गजभिये, अशोक कांबले, सुभाष भिमटे, प्रमोद गजभिये, हीरामन डहाट, मंजू डोंगरे, रुद्रसेन खांडेकर, सनम कोल्हाटकर, अनिल डोंगरे, व्यंकट मेश्राम, सरपंच भाऊलाल तुमडाम, उपसरपंच शीला गौतम, ग्रा.पं. सदस्य बाबूलाल गजभिये, राहुल बोरकर, लता गजभिये, ज्ञानवंता कोल्हे, चित्ररेखा कोकोडे, गेंदलाल पटले, लोकेश राणे, रामविलास काटेवार, वर्षा रहांगडाले, निखलेश पटले, आनंद मेश्राम, नारायण पटले, संजय दुधबुरे, मनोहर वालदे, गलेंद्र सेवईवार, समिति अध्यक्ष राजेश डोंगरे, उपाध्यक्ष अरविंदा गजभिये, चांगुला गजभिये समेत बौद्ध उपासका-उपासिकाएं व नागरिक उपस्थित थे.